VIDEO: 'मेरा खुदा पानी में नहीं रहता', महाकुंभ को लेकर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (MahaKumbh) पर बयान दिया है। महाकुंभ जाने के सवाल पर ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बयान दिया है। उनसे एक कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या वे महाकुंभ जाएंगे? इस सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह घर में ही नहाते हैं। उन्होनें कहा, 'मेरा खुदा पानी में नहीं रहता है।' फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि मेरा खुदा न मंदिर में है, न मस्जिद में और न ही गुरुद्वारे में। मेरा खुदा मेरे दिल में है।
I.N.D.I.A. के लिए कही ये बात
इसी कार्यक्रम में नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से आईएनडीआईए गठबंधन पर भी सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस बहुत अच्छी चल रही है और आने वाले भविष्य में भी अच्छी चलेगी।
कटड़ा में गाया था शेरावाली का भजन
हाल ही में फारूक अब्दुल्ला ने माता शेरा वाली को समर्पित एक भजन भी गाया था। उनके गाना गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कटड़ा के एक आश्रम में भजन कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर फारूक अब्दुल्ला ने गाया, तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये...।
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर अखिलेश ने भी साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़े जारी करने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल से मुझे पता चला कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया गया था। अखिलेश ने पूछा, तो यह हादसा कैसे हो गया? उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि अगर यह बात गलत है तो मैं आपको इस्तीफा देना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें- 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये...', कटड़ा में माता के भजन गाते नजर आए फारूक अब्दुल्ला; VIDEO वायरल
उमर अब्दुल्ला ने माना I.N.D.I.A. कमजोर हो रहा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दु्ला ने इस बात को स्वीकार किया कि दिल्ली में आईएनडीआईए के घटकों का एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ना, गठबंधन को कमजोर बना रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में एकता ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और अब एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि आईएनडी एलायंस के घटक दलों के नेताओं को एक दिन एक साथ बैठ कर भविष्य की रणनीति तय करनी होगी। अगर हम बिखर गए, अगर यह गठबंधन टूट गया तो देश के लिए अच्छा नहीं होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।