Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुसलमान फिर से उठेंगे और हालात...', फारूक अब्दुल्ला की बड़ी चेतावनी; वक्फ बिल पर बोले- अल्लाह बचाएगा

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अल्लाह वक्फ को बचाएगा। आज मुसलमानों की हालत खराब है तो उसके लिए मुसलमान ही जिम्मेदार हैं। हम नाम के मुसलमान हैं अमल के नहीं। हमें एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। मुसलमान फिर से उठेंगे और हमारे हालात ठीक होंगे।

    Hero Image
    वक्फ बिल मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को वक्फ संशोधन बिल के बहाने भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि वक्फ को जो भी वह करना चाहते हैं, करें। अल्लाह वक्फ को बचाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज यहां हजरतबल दरगाह में हाजिरी देने आए डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि अगर आज मुसलमानों की हालत खराब है तो उसके लिए मुसलमान ही जिम्मेदार हैं, क्योंकि हम नाम के मुसलमान हैं, अमल के नहीं।

    नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज हम मुसलमान अल्लाह से दूर हैं। जिस दिन हमें अल्लाह पर पूरी तरह भरोसा हो जाएगा, सब ठीक हो जाएगा। हम मुसलमान नाम के हैं, अमल के मुसलमान नहीं हैं। जिस दिन हम हमारे अमल ठीक हो जाएंगे और अल्लाह पर पूरा भरोसा होगा, वही है, वही था और वही रहेगा... बाकि सारा मिट जाएगा तो इंशाअल्लाह मुसलमान फिर से उठेंगे और हमारे हालात ठीक हो जाएंगे।

    'हमें एकजुट होकर प्रयास करने होंगे'

    वक्फ संशोधन बिल से जुड़े सवाल पर डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह सब ठीक करेगा। अल्लाह वक्फ को बचाएगा। वक्फ को जो भी करना चाहते हैं, वह करें। अल्लाह के नाम को कोई नहीं मिटा सकता। उन्हें जो भी मिटाना है, मिटाएं। अल्लाह ही सबकुछ है।

    उन्होंने जम्मू कश्मीर में अवैध नशीले पदार्थों के बढ़ते कारोबार और खपत को एक बड़ी चुनौती व खतरा बताते हुए कहा इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। यह कश्मीर के लोगों के लिए एक चेतावनी है।

    'राज्य का दर्जा बहाल होने का कर रहे हैं इंतजार'

    इस नशे के व्यापार में बहुत सारा गंदा पैसा लगा हुआ है और जब तक हम कश्मीरी नहीं जागेंगे, हम इसे नियंत्रित नहीं कर पाएंगे। अनुच्छेद 370 पर टिप्पणी करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों और पहचान की रक्षा में इसकी भूमिका को दोहराया।

    उन्होंने कहा किअनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए था, चाहे उनकी जाति, रंग, क्षेत्रीय पहचान और धर्म कुछ भी हो। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली के लिए अपना आह्वान दोहराते हुए कहा कि हम केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- राजौरी में खौफ के बाद अब अनंतनाग में पीलिया का कहर, 17 लोगों के बीमार पड़ने से फैली दहशत; मेडिकल टीम तैनात