Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद कश्मीरियों के उत्पीड़न पर क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला? नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने उठाई थी आवाज

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 11:49 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने उन राज्यों की सरकारों से संपर्क किया है जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। यह कदम सोशल मीडिया पर कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किए जाने के वीडियो सामने आने के बाद उठाया गया है।

    Hero Image
    पहलगाम हमले के बाद कश्मीरियों के उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया है। फाइल फोटो

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है, जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई राज्यों में हो रहे कश्मीरियों के उत्पीड़न पर बोले सीएम

    अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा 'जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है, जहां से ये रिपोर्ट आ रही हैं। मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और उनसे अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें।'

    यह भी पढ़ें- पाक-हमास आतंकियों ने मिलकर दिया पहलगाम हमले को अंजाम! दो महीने पहले मिले संकेत, रावलाकोट और मुजफ्फराबाद में हुई थी बैठक

    दरअसल, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार द्वारा सोशल मीडिया पर कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किए जाने के वीडियो सामने आने के बाद अब्दुल्ला के हस्तक्षेप की मांग करने वाली पोस्ट का जवाब दे रहे थे।

    इमरान नबी डार ने सीएम अब्दुल्ला ने की थी अपील

    डार ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि देश भर में कश्मीरी छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए भयभीत दिखाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला साहब से अनुरोध है कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें और देश भर में अपने समकक्षों से बात करें।

    आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पर्यटन केंद्र के पास एक घास के मैदान में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे भयानक हमला है, जिसमें 40 सीआरपीएफ़ जवान मारे गए थे।

    यह भी पढ़ें- आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी में कैसे हैं हालात? अचानक 45% श्रद्धालुओं ने रद की बुकिंग; घोड़े-पिट्ठू वाले उदास