Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Weather News: कश्मीर में सबसे ठंडे 40 दिनों का चिल्ले कलां आज से, बर्फबारी के आसार; जम गई डल झील

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 10:03 AM (IST)

    Jammu Kashmir Weather News कश्मीर में चिल्ले कलां की शुरुआत हो गई है। श्रीनगर में तापमान माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें और जल स्रोतों का पानी जम गया है। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को हल्की बर्फबारी और 31 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

    Hero Image
    शुक्रवार को डल में जमी बर्फ की परत को दिखाता एक युवक (फोटो- साहिल मीर)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। कश्मीर में सबसे ठंडे 40 दिनों का चिल्ले कलां शनिवार से शुरू हो गया है। इस समयावधि में सबसे अधिक सर्दी रहती है। तापमान कई डिग्री तक लुढ़क जाता है और भारी हिमपात का सिलसिला जारी रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को हिमपात होने के आसार जताए हैं। इस बीच, गुरुवार की रात को श्रीनगर शहर का तापमान माइनस गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस मौसम में यह सबसे कम तापमान है। यह तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम है।

    कई इलाकों में जम गया पानी

    कड़ाके की ठंड के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें और डल झील सहित जल निकायों का पानी जम गया है। इधर, जम्मू में शुक्रवार को पूरे दिन धूप रही। मौसम कार्यालय ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.0, काजीगुंड में माइनस 7.6, कुपवाड़ा में माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी बर्फबारी के आसार

    मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को भी ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी संभव है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को बर्फबारी के आसार हैं। इससे पर्यटन स्थलों पर नववर्ष मनाने वालों की खुशियां बढ़ सकती हैं।

    31 दिसंबर उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर मनाने वालों की खुशियों को बर्फबारी और बढ़ा सकती है। 31 दिसंबर का बर्फबारी के आसार बनते दिख रहे हैं। लोगों की चाहत होती है कि नव वर्ष का आगाज कुछ रोमांचक तरीके से हो। ऐसे में अगर रात को बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिल जाए तो सपना साकार होने जैसा है।

    यह भी पढ़ें- जम गया झरने का पानी, कई शहरों का तापमान माइनस से काफी नीचे; कश्मीर में पर्यटकों की चांदी, Photos में देखिए जन्नत के नजारे

    शुक्रवार को तापमान में हुई बढोत्तरी

    शुक्रवार को अधिकतम क्षेत्रों में धूप खिली रही और तापमान में वीरवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस के करीब बढोतरी दर्ज की गई। वहीं रात के तापमान में भी हल्का उछाल आया है। लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों के लिए नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार कल भी मौसम शुष्क रहेगा।

    21-22 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे एवं उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। 23 से 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 27-28 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे एवं उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।27 दिसंबर देर शाम से 28 दिसंबर सुबह तक कई स्थानों पर वर्षा एवं हल्की बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- 'उनके योगदान को हमेशा रखा जाएगा याद', हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताया दुख