'उनके योगदान को हमेशा रखा जाएगा याद', हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताया दुख
Om Prakash Chautala Passes Away हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला का आज हरियाणा के गुरुग्राम शहर में देहांत हो गया। वह 89 साल के थे। उनके निधन पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने भी दुख व्यक्त किया है। बता दें कि चौटाला हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे थे।

पीटीआई, श्रीनगर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला का आज हरियाणा के गुरुग्राम शहर में देहांत हो गया। उनके निधन पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ओपी चौटाला के सार्वजनिक सेवा में उनके अपार योगदान और भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया।
सीएम ने भी जताया दुख
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। पार्टी की ओर से कहा गया कि सार्वजनिक सेवा में उनके अपार योगदान और भारतीय राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए, उन्होंने शोक संतप्त परिवार, इंडियन नेशनल लोकदल और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और इस कठिन समय में परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के बेटे चौटाला को गुरुग्राम स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका देहांत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।