Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: जम्मू-कश्मीर में सर्दी का सितम, तापमान में भारी गिरावट; जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 07:33 AM (IST)

    कश्मीर में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है। घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। सोनमर्ग गुलमर्ग और पहलगाम में रात का पारा माइनस नौ डिग्री के आसपास चल रहा है।

    Hero Image
    द्रुंग इलाके में जमा झरना प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र l (फोटो- साहिल मीर)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बर्फबारी के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में है। पर्यटनस्थल सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम में रात का पारा माइनस नौ डिग्री के आसपास चल रहा है। जम्मू का पारा भी तेजी से शून्य की तरफ बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की रात जम्मू की इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। जम्मू में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रहा। श्रीनगर में तो न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 और मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है।

    21 दिसंबर से शुरू हो रहा है चिलेकलां

    बता दें कि 21 दिसंबर से शुरू हो रहे चिलेकलां में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। इसी दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है। तापमान भी जमाव बिंदु से लगातार नीचे बना रहता है। जमीन के साथ हवा व पानी भी ठंड के कारण जम जाते हैं। चिलेकलां आने से पहले लोग पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं।

    गर्म कपड़े, हीटर, ब्लोअर का बंदोबस्त सबसे पहली प्राथमिकता होती है। शरीर गर्म रखने के लिए विशेष पकवान जिनमें दालें, सूखी सब्जियां, शुष्क फल आदि शामिल हैं, को जमा किया जाता है। कुछ वर्षों से जलवायु परिवर्तन तथा ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के चलते घाटी के मौसम में भी परिवर्तन आ गया है।

    चिलेकलां के बाद 20 दिवसीय चिलेखुर्द में ठंड की तीव्रता से कम होती है। इस दौर में हवा व पानी में गर्माहट आनी शुरू हो जाती है। चिलेखुर्द की समाप्ति के बाद 10 दिवसीय चिलेबाइच शुरू होता है। इस दौर में ठंड धीरे-धीरे कम हो जाती है। बहार का मौसम शुरू हो जाता है।

    सोनमर्ग घाटी का ठंडा क्षेत्र

    घाटी में तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण सड़क परिवहन, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। श्रीनगर समेत घाटी के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहा। श्रीनगर में दिनभर बादलों व धूप के बीच आंख मिचौली होती रही। सोनमर्ग न्यूनतम तापमान -9.6 डिग्री के बीच घाटी का ठंडा क्षेत्र बना रहा।

    गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -7.6, श्रीनगर में -4.6, काजीगुंड में -5.6, पहलगाम में -8.4, कुपवाड़ा में -4.7, कोकरनाग में न्यूनतम तापमान -4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जम्मू में अधिकतम तापमान 20.5 और न्यूनतम तापमान 3.6 दर्ज किया।

    बनिहाल का अधिकतम तामपान 13.2,न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, बटोत का अधिकतम तापमान 16.0, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेरहा। कटड़ा का अधिकतम तापमान 22.0, न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा। भद्रवाह का अधिकतम तापमान 15.9, न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

    बर्फ हटाने के लिए प्रभावी तंत्र स्थापित हो- डिप्टी सीएम

    उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में बर्फ हटाने के लिए समन्वित तंत्र स्थापित किया जाना चाहिए। बर्फ हटाने के कार्यों की तैयारियों की सचिवालय श्रीनगर में हुई बैठक में समीक्षा की। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए शीतकालीन कार्य योजना बताई गई।

    मुख्य विशेषताओं में सड़क मंजूरी शामिल है। प्रमुख सड़कों और राजमार्गों जैसे एनएच-44 (बनिहाल-काजीगुंड), मुगल रोड, बांडीपोरा-गुरेज रोड और पत्नीटाप मार्गों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। एलपीजी, पेट्रोलियम और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को भी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

    बीआरओ, एनएचआईडीसीएल और पीडब्ल्यूडी ने सड़क कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए स्नो कटर, डोजर और ग्रेडर उपलब्ध करवाने पर जोर दिया।

    यह भी पढ़ें- Weather: सर्दी के तीखे तेवर, दिल्ली-यूपी में सता रही शीतलहर; हिमाचल-कश्मीर में बिछी सफेद चादर

    कॉलेजों में 50 दिन की सर्दियों की छुट्टियों का प्रस्ताव भेजा

    कश्मीर के शैक्षिणक संस्थानों में सर्दियों की छुट्टियां चरणबद्ध पड़ेंगी। नौ दिसंबर से पहली से पांचवीं कक्षा तक तो 16 दिसंबर से छठी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में सर्दियों का अवकाश रहेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने भी कश्मीर और जम्मू के विंटर जोन के तहत आने वाले कॉलेजों में सर्दियों के अवकाश के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

    शनिवार को जम्मू कश्मीर कॉलेजों के निदेशक शेख एजाज बशीर ने कहा कि कालजों में 27 दिसंबर से 14 फरवरी 2025 यानी 50 दिन के सर्दियों के अवकाश के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद है कि प्रशासन प्रस्ताव को मंजूरी देगी। घाटी में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के मद्देनजर हमने यह प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया है।

    हमने विश्वविद्यालयों से आग्रह किया है कि सर्दियों के अवकाश में वह परीक्षाओं का आयोजन न करें। बता देते हैं कि वर्तमान सरकार की हिदायत पर घाटी में मौसमी हालात को देखते हुए मार्च- अप्रैल सेशन को फिर से परिवर्तित कर अक्टूबर-नवंबर सेशन लागू किया है।

    उच्च पहाड़ी क्षेत्रों के लिए निकलने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क जरूर करें

    मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल दिन में धूप खिली रहती है। 16 से 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। 19 से 21 दिसंबर तक शुष्क मौसम के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।

    अगले तीन दिनों तक शीत लहर का प्रकाेप भी बेहाल करेगा। बर्फबारी की स्थित में उच्च पहाड़ी क्षेत्रों के लिए निकलने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क कर ले और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी का पालन करने का सुझाव दिया है। रात की ठिठुरन के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों और नहरी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकाप भी बना हुआ।

    यह भी पढ़ें- पांच बच्चों समेत नौ लोगों के डूबने के बाद झेलम पर बना फुट ब्रिज, ग्रामीण बोले- 'हम खुश भी हैं और गमगीन भी'