Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident In Srinagar: जोजिला दर्रे पर फिसलकर खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 05:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जोजिला दर्रे (Zojila Pass) में एक ट्रक सड़क (Truck Accident) पर फिसल गया। ट्रक संतुलन खोने के बाद गहरी खाई में गिर गया। जिस कारण उसमें सवार दोनों शख्स की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे बचाव दल ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    जोजिला दर्रे पर फिसलकर खाई में गिरा ट्रक (फाइल फोटो)

    एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जोजिला दर्रे पर एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बचाव दल ने दोनों के शव को बरामद कर लिया है।

    बचाव टीम ने बरामद किए दोनों शव

    अधिकारियों ने बताया कि कारगिल से सोनमर्ग जा रहा एक ट्रक जोजिला दर्रे पर मंदिर मोड के पास सड़क से फिसल गया। इसके बाद ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान ले लिया है। वहीं, बचाव दल ने उनके शव को बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: देश के 28 राज्यों के सबसे ऊंचे शिखरों पर शान से फहराया तिरंगा, एवरेस्टर कर्नल रणवीर की टीम ने रचा इतिहास

    comedy show banner
    comedy show banner