Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 को वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, दौरे को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट; चिनाब पुल पर भी चला सर्च ऑपरेशन

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:03 AM (IST)

    श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन परियोजना पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटड़ा जाएंगे। रियासी कटड़ा और बनिहाल में सुरक्षा बढ़ाई गई है। कटड़ा से बनिहाल तक रेलवे लाइन पर गश्त और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। चिनाब पुल के पास तलाशी अभियान जारी है। प्रधानमंत्री कटड़ा से वंदे भारत रेलगाड़ी को रवाना करेंगे। अब 19 से ट्रेन दौड़ेगी।

    Hero Image
    पीएम मोदी के जम्मू आगमन को लेकर बढ़ी सुरक्षा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 अप्रैल को कटड़ा आगमन के मद्देनजर रियासी, माहौर, कटड़ा और बनिहाल समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कटड़ा से बनिहाल तक रेलवे लाइन पर सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाने के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिनाब पुल और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

    जम्मू-उधमपुर-कटरा-बनिहाल-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन 272 किलोमीटर लंबी है। इसमें 119 किलोमीटर का भार सुरंगों पर आधारित है। इन सुरंगों में बनिहाल से काजीगुंड तक 11.215 किलोमीटर लंबी सुरंग भारत में सबसे लंबी रेलवे सुरंग है। जम्मू से उधमपुर तक और बनिहाल से श्रीनगर-बारामूला तक रेल संपर्क पहले ही बहाल हो चुका है।

    सिर्फ उधमपुर-कटड़ा-रियासी-बनिहाल सेक्शन पर रेल संपर्क बहाल नहीं हुआ है। इसके बहाल होने के साथ ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक का रेल संपर्क भी वास्तविकता बन जाएगा। उधमपुर-रियासी-कटड़ा-बनिहाल रेलवे लाइन तैयार हो चुकी है। इस पर रेल परिचालन का भी परीक्षण हो चुका है। अब 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    कटड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित

    प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की जा रही तैयारियों का गत दिनों मुख्यसचिव अटल डुल्लु ने स्वयं कटड़ा और चिनाब पुल का दौरा कर, जायजा लिया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को पहले उधमपुर पहुंचेंगे और वहां से वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर उधमपुर-कटड़ा-बनिहाल रेलवे लाइन के विभिन्न हिस्सों का आसमान से अवलोकन करेंगे। वह चिनाब पुल पर भी कुछ समय बिताएंगे और उसके बाद कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत रेलगाड़ी को झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह कटड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

    अस्थायी सुरक्षा चौकियां और नाके स्थापित

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। श्रीनगर-जम्मू और जम्मू-कटड़ा-माहौर सड़क मार्ग पर भी सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ा दी गई है।

    चिनाब ब्रिज के आस-पास के इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। आसपास की सभी प्रमुख पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। यह क्षेत्र आतंकी हिंसा से ग्रस्त रहा है।

    रियासी कस्बे में भी सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है और रियासी -राजौरी और रियासी-कटरा मार्ग पर भी विभिन्न जगहों पर अस्थायी सुरक्षा चौकियां और नाके स्थापित किए गए हैं।

    चप्पे-चप्पे पर पुलिस 

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कटड़ा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे लाइन को अलग अलग हिस्सों में बांटते हुए उसकी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा बंदोबस्त में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल, आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ आवश्यक्तानुसार राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को भी शामिल किया गया है।

    चिनाब ब्रिज और रामबन-बनिहाल-संगलदान-रियासी सेक्शन में विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय राइफल्स ही सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है। इसके अलावा ड्रोन से भी रेलवे लाइन और आस पास के इलाकों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी की सभी इकाइयों को भंग किया; क्या होगा DPAP का भविष्य?