Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train To Kashmir: छावनी में बदला कटड़ा, हेलीकाप्टर-ड्रोन से ट्रेन पर पैनी नजर; PM दौरे को लेकर सुरक्षा के त्रिस्तरीय प्रबंध

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:24 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा के मद्देनजर कटड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सेना पुलिस और एसपीजी ने मिलकर काम किया। कटड़ा और रियासी में ड्रोन से निगरानी रखी गई और कई इलाकों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया। पीएम मोदी ने चिनाब पुल और रेल लिंक का उद्घाटन किया।

    Hero Image
    पीएम दौरे की सुरक्षा को लेकर छावनी में बदला कटड़ा।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी का आधार शिविर शुक्रवार को छावनी में बदल गया। पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा के त्रिस्तरीय प्रबंध किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के दौरे को कामयाब बनाने के लिए सुरक्षाबलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरी ताकत झोंकी। जम्मू संभाग के साथ कश्मीर से भी अधिकारियों को पीएम दौरे की सुरक्षा की स्पेशल डयूटी पर बुलाया गया था।

    शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक सेना, सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर, ड्रोन से कटड़ा, रियासी में कश्मीर रेल लिंक पर पैनी नजर रखी। प्रधानमंत्री की मौजूदगी के दौरान रियासी व उधमपुर जिले नो फ्लाई जोन रहे। इस दौरान दौरे की सुरक्षा को लेकर जमीन से आकाश तक कड़े सुरक्षा प्रबंध रहे।

    कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे थे।

    वह चिनाब नदी, अंजी नाले पर बने पुलों, रेल लिंक के उद्घाटन व कटड़ा स्टेडियम में रैली को संबोधित करने के बाद वह दोपहर सवा तीन बजे के करी उधमपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सेना, वायुसेना सुरक्षाबल किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए हाई अलर्ट पर रहे।

    प्रधानमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीमें पिछले चार दिनों से कटड़ा में डेरा डाले हुए थी। शुक्रवार को एसपीजी की टीमों ने चिनाब पुल, अंजी नाला, कटड़ा रेलवे स्टेशन व कटड़ा स्टेडियम में पुलिस, सुरक्षाबलों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखा।

    इस दौरान हर जगह पर खोजी कुत्तों, मेटल डिटेक्टरों व अन्य आधुनिक उपकरणों के साथ सुरक्षा पड़ताल की गई। कटड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी आईजी विवेक गुप्ता ने संभाली।

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर कड़े आघात करने वाले सशस्त्र बलों का मनोबल उंचा है। पीएम दौरे की सुरक्षा को लेकर उन्होंने अपने बेड़े में शामिल आधुनिक उपकरणों, हथियारों के साथ जमीन से लेकर आसमान तक हर चुनौती का सामना करने की तैयारी की थी।

    ऐसे में प्रधानमंत्री दौरा सफल रहने पर सुरक्षा में जुटे अधिकारियों व जवानों ने राहत की सांस ली। प्रधानमंत्री दौरे को लेकर प्रदेश में हर जिले में सुरक्षा को पुख्ता बनाया गया था। देश विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सीमांत क्षेत्रों के साथ अंदरूनी इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है।