कश्मीर में बाइक धो रहे शख्स की नदी में डूबने से मौत, दस दिन पहले हुई थी सगाई
किश्तवाड़ में बादल फटने से बांदीपोरा के पपचन में एक युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। 24 वर्षीय तुफैल अहमद शाह अपनी बाइक धोते समय नाले में गिर गया। दस दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी और नवंबर में शादी होने वाली थी। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। किश्तवाड़ के चिसोटी गांव में जहां बादल फटने से तबाही मच गई। वहीं इस घटना ने घाटी के बांदीपोरा को भी शोकाकुल कर दिया। बादल फटने से किश्तवाड़ के साथ-साथ घाटी के जलस्रोतों में बढ़ते हुए जलस्तर ने एक युवक की जान ले ली। इस युवक की दस दिन पहले ही सगाई हुई थी और वह जल्द ही दूल्हा बनने वाला था।
घटना शुक्रवार को जिले के पपचन इलाके में घटी जहां नाले में डूबने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान तुफैल अहमद शाह निवासी पापछन के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किश्तवाड में गत वीरवार को बादल फटने की घटना के बाद घाटी के कई नदी नालों जिनमें सिंधु,वैशव ,रंबीआरा तथा अन्य स्थानीय नाले भी शामिल हैं। इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से हादसे हो रहे हैं।
बाइक धोने क दौरान फिसला पांव
शुक्रवार को अरिन नाले की सहायक नदी पापशन में अपनी बाइक धोने के दौरान तुफैल असंतुलित होकर इसमें गिर गया था। हालांकि, स्थानीय लोगों व पुलिस की गोताखोर टीमों ने तुरंत बचाव अभियान कियालेकिन वह तुफैल को नही बचा पाए और घटना के दो घंटों के बाद उसका शव नाले से बरामद किया गया।
10 दिन पहले हुई थी सगाई
परिवार के एक सदस्य ने कहा, परिवार लगभग दस दिन पहले हुए उनके निकाह का जश्न मना रहा था लेकिन हमारी ख़ुशियां मातम में बदल गई हैं।सदस्य ने कहा तुफैल की नवंबर में शादी तय थी। इस घटना से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।