जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी भी बहाल नहीं हुआ यातायात, कश्मीर जाने के लिए मुगल रोड का करना होगा रूख
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जखैनी और बली नाला के बीच सड़क अवरोध के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। कश्मीर जाने के लिए मुगल रोड को खोला गया है लेकिन यह मौसम और सड़क की स्थिति पर निर्भर करता है। नगरोटा से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं है। कटड़ा रियासी और ऊधमपुर जाने वाले यात्रियों को पहचान पत्र साथ रखने का अनुरोध किया गया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी भी सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जखैनी और बली नाला के बीच सड़क अवरोध के कारण जखैनी (उधमपुर) से कश्मीर घाटी की ओर वाहनों की आवाजाही के अभी भी बंद है। हालांकि कश्मीर जाने के लिए प्रशासन ने मुगल रोड को खोल दिया है। बशर्ते मौसम अच्छा और सड़क की स्थिति बेहतर हो।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नगरोटा (जम्मू) से चिनैनी, पत्तनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल से होते हुए श्रीनगर जाने साले या फिर वहां से इस ओर आने वाले वाहनों को भी सड़कों पर उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हालांकि कटड़ा, रियासी और ऊधमपुर शहर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए अपना फोटो पहचान पत्र साथ रखें ताकि उनकी आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।
यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी के उड़ी सेक्टर में फिर बना बाढ़ का खतरा, झेलम का बढ़ने जलस्तर को देख अधिकारियों ने जारी की चेतावनी
अधिकारी ने जानकारी दी कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जाने वाले यात्री यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और टीसीयू पर सड़क की स्थिति की जानकारी पाने के बाद ही चलें। इसके अलावा किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग राष्ट्रीय राजमार्ग-244 पर भी फिलहाल यातायात प्रतिबंधित है।
जहां तक श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क की बात है तो वहां पर यातायात की अनुमति तभी दी जाएगी जब मौसम अच्छा हो और सड़क की स्थिति बेहतर हो। फिलहाल मौसम साफ होने की वजह से मुगल रोड पर यातायात की अनुमति दी गई है। लेकिन यह अनुमति केवल छोटे वाहनों के लिए ही है।
ट्रैफिक पुलिस जम्मू और श्रीनगर सभी संबंधितों को यातायात सलाह और कट ऑफ समय के बारे में समय-समय पर सूचित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने चलाया सर्च आपरेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।