Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने चलाया सर्च आपरेशन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:07 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र में सेना की छावनी के ऊपर ड्रोन मंडराता दिखा। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

    Hero Image
    सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए गए।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उक्त इलाके में जहां ड्रोन की गतिविधि देखे जाने की बात कही जा रही है, वहां सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारिक सूत्रों ने बताया ड्रोन देखे जाने के बाद से जारी सर्च ऑपरेशन में अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली है। एसडीपीओ बड़ी ब्राह्मणा प्रदीप सेन ने बताया कि ड्रोन देखे जाने की सूचना पर इलाके को खंगाला जा रहा है। आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दे दी गई है।

    यह भी पढ़ें- सीएम उमर अब्दुल्ला के निर्देश, तटबंधों को तुरंत मजबूत बना लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाएं, चौबीस घंटे करें निगरानी

    जानकारी के अनुसार यह ड्रोन बीते शुक्रवार रात करीब 10 बजे बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र में सेना की एक महत्वपूर्ण छावनी के ऊपर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर 700 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मंडराता दिखाई दिया था। ड्रोन का पता चलते ही इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

    सेना की क्विक रिएक्शन टीम को तुरंत सक्रिय किया गया और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद संयुक्त रूप से सेना और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों का कहना है कि तलाशी अभियान इस उद्देश्य से चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं ड्रोन से हथियार, गोला-बारूद या नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए गए।

    अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन की गतिविधियां बीते कुछ समय से बढ़ी हैं और सुरक्षा बल हमेशा सतर्क रहते हैं। पाकिस्तान की ओर से इस तरह की कोशिशें पहले भी सामने आती रही हैं, जिनका मकसद घाटी और जम्मू क्षेत्र में अशांति फैलाना होता है। पिछले महीनों में कई बार सीमा पर तथा रिहायशी इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे, जिनसे हथियार और नकली मुद्रा बरामद भी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीरी में एक बार फिर नब्बे के दशक का माहौल बनाने की हो रही साजिश: भाजपा संगठन महामंत्री अशोक कौल

    सुरक्षा एजेंसियां इस बार भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है और संवेदनशील स्थलों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित करें।

    comedy show banner
    comedy show banner