Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में अगले 6 दिनों तक गरज-चमक के साथ झमाझम होगी बारिश, कश्मीर में गर्मी से नहीं मिली राहत

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:43 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जम्मू संभाग में वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कश्मीर घाटी में तेज गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में अगले छह दिनों तक गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई है। घाटी में भी रुक-रुक कर वर्षा होने की उम्मीद है लेकिन गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के दोनों संभागों में इस समय मौसम एक-दूसरे के विपरीत बना हुआ है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के दोनों संभागों में इस समय मौसम एक-दूसरे के विपरीत बना हुआ है। जम्मू में वर्षा से लोगों को राहत है, कश्मीर घाटी में श्रीनगर समेत अधिकतर क्षेत्रों में तेज गर्मी बेहाल कर रही है।

    मौसम विभाग ने अगले छह दिन तक जम्मू संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की से तेज वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। जम्मू में सोमवार का आगाज भी वर्षा के साथ हुआ।

    जम्मू में 18.4 मिमी, कटड़ा में 11.6 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग की वर्षा की भविष्यवाणी के विपरीत घाटी में बेहाल करने वाली गर्मी जारी है। हालांकि, आने वाले दिनों में कई स्थानों पर रुक रुक कर वर्षा की संभावना जताई गई है, जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम 32.3 रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के मंडी में बादल फटा

    वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात और मंगलवार तड़के बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई। करसोग, सराज और धर्मपुर उपमंडलों में आसमानी कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

    करसोग में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कई घर, गौशालाएं और वाहन मलबे में दबकर तबाह हो गए। इतना ही नहीं, 30 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।