Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलियों की तड़तड़ाहट, धुएं का उठता गुबार... श्रीनगर के खानयार में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त; देखें VIDEO

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 02 Nov 2024 04:01 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में आज दो जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। कश्मीर संभाग के अनंतनाग में जवानों ने जहां एक ओर दो दहशतगर्दों को ढेर किया। वहीं श्रीनगर के खानयार में आतंकियों ने चार जवान घायल कर दिए। इसके बाद जवानों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त करते हुए ऑपरेशन को जारी रखा हुआ है। ऐसी खबर है यहां एक आतंकी मारा गया है।

    Hero Image
    श्रीनगर के खानयार में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त; देखें VIDEO

    एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह खानयार में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद खानयार में सेना के जवानों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में दिख रहा धुएं को गुबार

    जारी वीडियो में खानयार में मौजूद आतंकियों के ठिकाने से आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान पीछे से गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने आतंकियों को बाहर निकालने के लिए मकान को तबाह किया जिससे सेना उन्हें पकड़ सके। इसके लिए जवानों ने घर के एक हिस्से में आग लगा दी। पिछले कई घंटों से यहां एनकाउंटर जारी है।

    मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

    मौजूदा समय में खानयार में मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया।

    ऐसी खबर है कि एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया है। अधिकारियों के अनुसार, एक अन्य जारी अभियान में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर

    अनंतनाग में दो आतंकी मारे गए

    वहीं, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस और लारनू में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस बाबत अफसरों ने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास हुई। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक विदेशी और दूसरा स्थानीय था। अधिकारियों ने कहा कि आतंकियो के समूह की संबद्धता का अभी पता नहीं चल पाया है। इस बाबत यहां भी अभियान जारी है।

    बडगाम में दो मजदूर हुए थे घायल

    शुक्रवार देर शाम आतंकियों ने बडगाम जिले के मगाम इलाके के अंतर्गत मजहामा में दो गैर-कश्मीरियों को गोली मार दी थी। घायल युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी उस्मान और सूफियान के रूप में हुई। ये दोनों जल जीवन मिशन के तहत जारी एक परियोजना में बतौर श्रमिक थे।

    फिलहाल, दोनों खतरे से बाहर हैं। इसके कुछ समय बाद आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया था। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग गए।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर के खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 दहशतगर्द ढेर