Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों ने बांडीपोरा में आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में हाथियार बरामद
Jammu Kashmir News जम्मू कश्मीर के बांडीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड किया है। आतंकियों की सूचना पर सेना की 13 आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने अरागाम के ऊपरी हिस्से में स्थित चांगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जवानों ने एक जगह चट्टानो के बीच बने आतंकी ठिकाने का पता लगाया।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में बांडीपोरा में आतंकी ठिकाने से हथियार व अन्य सामान बरामद किया है। जिस जगह यह आतंकी ठिकाना मिला है, वहां से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर 24 अप्रैल को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। मुठभेड़ के दौरान आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे थे।
चांगली इलाके में चलाया था सर्च ऑपरेशन
आतंकियों की सूचना पर सेना की 13 आरआर और सीआरपीएफ की तीसरी वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर पुलिस ने अरागाम के ऊपरी हिस्से में स्थित चांगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जवानों ने एक जगह चट्टानो के बीच बने आतंकी ठिकाने का पता लगाया। जवानों ने इस ठिकाने से दो एसाल्ट राइफलें, चार मैगजीन, 150 कारतूस, एक जोड़ी जूते, एक कंबल, प्लास्टिक की तिरपाल, एक पिट्ठु बैग बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: Rajouri News: SIA ने की लश्कर-ए-तैयबा के फरार आतंकी की संपत्ति कुर्क, UPA के तहत लिया गया एक्शन
ठिकानों को कर दिया गया नष्ट
जानकारी के अनुसार इस ठिकाने को बाद में नष्ट कर दिया गया ताकि दोबारा इस्तेमाल न हो सके। उन्होंने बताया कि इस ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकियों के आसपास ही किसी अन्य ठिकाने में छिपे होने की आशंका के आधार पर सुरक्षाबलों ने चांगली में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: अब चेहरा बदलकर भी तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे आतंकी, नवयुग सुरंग में लगे AI आधारित कैमरे
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गत बुधवार को बांडीपोर पुलिस ने चिट्टीबांडी अरागाम के रहने वाले दो सगे भाइयों हिलाल अहमद गोजर गुरियाल और मोहम्मद इकबाल गोजर गरियाल को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के मददगार हैं। उनके लिए सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करने के अलावा उनके लिए सुरक्षाबलों की मुखबिरी भी करते थे। यह आतंकियों के लिए बतौर गाइड और उनके हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचाने का भी काम करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।