Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोगों के सहयोग के बिना आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता', कठुआ मुठभेड़ पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

    By Agency Edited By: Sushil Kumar
    Updated: Mon, 24 Mar 2025 05:04 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि लोगों के सहयोग के बिना राज्य से आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम एलजी मनोज सिन्हा के भी साथ हैं।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला। फाइल फोटो

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सहयोग दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि यह (सुरक्षा) सीधे तौर पर हमारी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन मैं बार-बार कह रहा हूं कि लोगों के सहयोग के बिना आतंकवाद को समाप्त नहीं किया जा सकता। हमारी सरकार स्थिति को नियंत्रण में रखने और शांति बनाए रखने के लिए उपराज्यपाल का भी सहयोग कर रही है।

    कठुआ में आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी

    सीएम उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान पर उठे सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें पहले भी हुई हैं और जहां तक ​​मेरी जानकारी है, आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हुआ है।

    संदिग्ध गतिविधि के आधार पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है और देखते हैं आगे क्या होता है। उन्होंने कहा कि अभियान सीमावर्ती गांव में चल रहा है और संभव है कि वे सीमा पार से आए हों। उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई बयान देना जल्दबाजी होगी।

    आतंकवादियों द्वारा कठुआ और बिलावर को बार-बार निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियां देखी गई हैं, जैसा कि हमने राजौरी, पुंछ और कई अन्य इलाकों में देखा है।

    कल शाम से ही फायरिंग जारी, मौके पर पहुंचे एनएसजी कमांडो

    बता दें कि कठुआ में रविवार देर शाम आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। जंगल की आड़ में छिपे आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए एनएसजी कमांडो को लाया गया है। हीरानगर के सन्याल में पांच आतंकियों को देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को बताया कि पांच आतंकी छिपे हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, अनंतनाग में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त; भारी मात्रा में हथियार बरामद