कश्मीर के रैनावाड़ी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत, 4 अन्य घायल
श्रीनगर के रैनावाड़ी में एक दुखद सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय छात्रा की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह घटना जोगी लंकर इलाके में हुई जब एक इको वाहन ने नियंत्रण खोकर पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर घाटी में रैनावाड़ी के जोगी लंकर इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक इको वाहन ने नियंत्रण खो दिया और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद घनी आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस अधिकारियों ने इस सड़क दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान डीएलसीएएस-1744 के रूप में की है। उन्होंने बताया कि यह इको वैन कलवाल मोहल्ला रैनावाड़ी का एक स्थानीय निवासी चला रहा था।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में संकट के बीच सीएम उमर की पेरिस यात्रा, विरोधियों ने लोगों की समस्याओं को अनदेखा करने का लगाया आरोप
इस सड़क हादसे की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि संकरी गली से गुजरते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिससे यह दुर्घटना हुई।
मृतक छात्रा की पहचान गुरपोरा इलाके की एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया परंतु इससे पहले की डॉक्टर उसका ईलाज शुरू करते छात्रा ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया।
अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि हादसे में घायल चारों वयस्क थे। उनमें से दो को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया गया।
एक अन्य घायल व्यक्ति का रैनावाड़ी स्थित जेएलएनएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने एसकेआईएमएस के मरीज की हालत गंभीर बताई है और कहा है कि उसे गहन चिकित्सा प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कालाबन पुंछ के बेघर लोगों का हाल जानने पहुंचे सीएम उमर, हर संभव सहायता का आश्वासन, की यह घोषणा
पुलिस ने पुष्टि की है कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने दुर्घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।