Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: जनादेश को भूल चुकी है सरकार: MP Ruhullah ने कहा- चुप रहने वाले प्रतिनिधियों को भी परिणाम भुगतने होंगे

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:23 PM (IST)

    नेशनल कांफ्रेंस के नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने सरकार पर जनादेश भूलने का आरोप लगाया। उन्होंने सेब के ट्रकों को रोके जाने पर चिंता जताई और जनप्रतिनिधियों को चुप रहने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। आगा ने कहा कि बागवानी जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन राजमार्ग बाधित होने से उत्पादकों को नुकसान हो रहा है।

    Hero Image
    श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने की मांग की।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। सत्ताधारी नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सांसद आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने मंगलवार को सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने मूल जनादेश को भूल चुकी है।

    उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का नाम लिए बिना कहा कि हाईवे बंद है और बार-बार घोषणा के बावजूद सेब के ट्रकों को रोका जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति यही रही, तो चुप रहने वाले जनप्रतिनिधियों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि जिन लोगों को हमने वोट दिया, वे कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक प्रतिनिधि इस समय चुप रहे, तो उन्हें भी परिणाम भुगतने होंगे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में परीक्षा में नकल कराने की साजिश नाकाम, मुन्ना भाई गिरफ्तार; सरकारी माडल हायर सेकेंडरी स्कूल मढ़ का मामला

    यह एक संघर्ष है और सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि बागवानी, कृषि और संबद्ध क्षेत्र जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाते हैं और बागवानी का योगदान पर्यटन से सात गुना अधिक है।

    फिर भी, हाइवे को बाधित करके उत्पादकों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। आगा ने कहा कि मुगल रोड से ट्रकों को कश्मीर से बाहर भेजने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वहां बड़े ट्रकों की अनुमति नहीं है।

    मौजूदा समस्या का समाधान केवल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला: Distance Education से प्राप्त इंजीनियरिंग डिग्री का महत्व नहीं

    उन्होंने सरकार की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि यदि वे फलों के ट्रकों का सुचारु मार्ग भी सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो वे जनता को दिए गए अपने जनादेश को पूरा नहीं कर रहे हैं।