जम्मू में परीक्षा में नकल कराने की साजिश नाकाम, मुन्ना भाई गिरफ्तार; सरकारी माडल हायर सेकेंडरी स्कूल मढ़ का मामला
जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की हिन्दी विषय की बाय-एनुअल परीक्षा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल मढ़ में एक युवक को छात्र की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर दोमाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलवामा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला: Distance Education से प्राप्त इंजीनियरिंग डिग्री का महत्व नहीं
मादक पदार्थ समेत महिला गिरफ्तार
पुलवामा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निवा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 120 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू नगर निगम की चेतावनी: सरकारी संपत्ति को नुकसान करने वाले पोस्टरों को स्वयं हटाएं नहीं तो होगी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार आरोपित की पहचान शेख मारूफा पत्नी शेख तसद्दुक के रूप में हुई है। वह श्रीनगर के रैनावारी स्थित काठीदरवाजा मुमखान की निवासी है। आरोपित महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नशा तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मारूफा के पति शेख तसद्दुक को श्रीनगर पुलिस ने पहले ही एनडीपीएस के तहत हिरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।