Jammu Kashmir Accident: पुलवामा में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी घायल, बुजुर्ग की हालत गंभीर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बीती रात एक सड़क हादसे में मां-बेटी घायल हो गईं। दुर्घटना वोखरवान कोइल इलाके में हुई जहाँ उनके वाहन को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में रेफर किया गया है जहाँ माँ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में देर रात एक सड़क दुर्घटना में माँ-बेटी घायल हो गईं, जिनमें से बुज़ुर्ग मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार, यह दुर्घटना वोखरवान कोइल इलाके में उस समय हुई जब जिस वाहन में वे यात्रा कर रही थीं, उसकी एक अन्य अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
घायलों को पहले ज़िला अस्पताल (डीएच) पुलवामा ले जाया गया और बाद में उन्नत उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान पुलवामा के गुलशन आबाद राजपोरा निवासी गुलज़ार अहमद डार की पत्नी मिसरा (लगभग 60 वर्ष) और उनकी 20 वर्षीय बेटी शाहिस्ता के रूप में हुई है।
डॉक्टरों ने बताया कि मिसरा को गंभीर चोटें आई हैं और वह लगातार चिकित्सकीय निगरानी में हैं, जबकि शाहिस्ता की हालत स्थिर है।
उनके वाहन से टकराने वाले वाहन की अभी पहचान नहीं हो पाई है और अधिकारियों ने उसका पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।