Srinagar News: सेना ने समय रहते अस्पताल पहुंचा कर गर्भवती महिला की बचाई जान
उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे दुडी मच्छल में मंगलवार को सेना और वायुसेना के जवानों ने समय रहते एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा ली। एलओसी से सटे गुरेज सेक्टर से दो मरीजों समेत 104 यात्रियों को हेलीकाप्टरों के माध्यम से जिला मुख्यालय बांडीपोरा पहुंचाया।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे दुडी मच्छल (कुपवाड़ा) में मंगलवार को विपरीत परिस्थितियों में सेना और वायुसेना के जवानों ने समय रहते एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा ली। वहीं, प्रशासन ने जिला बांडीपोरा में एलओसी से सटे गुरेज सेक्टर से दो मरीजों समेत 104 यात्रियों को हेलीकाप्टरों के माध्यम से जिला मुख्यालय बांडीपोरा तक पहुंचाया।
सेना और वायुसेना ने पीड़िता को हेलीकाप्टर से अस्पताल पहुंचाया
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, वर्तमान में मच्छल सेक्टर बर्फ के कारण जिला मुख्यालय कुपवाड़ा समेत घाटी के अन्य इलाकों से कटा हुआ है। इसी सेक्टर में दुडी गांव एलओसी के अग्रिम छोर पर स्थित है और गांव से हेलीपैड की तरफ जाने वाली सड़क और हेलीपैड पर बर्फ पड़ी है। इसी गांव के सरपंच ने सुबह नजदीकी सैन्य शिविर में संपर्क कर मदद का आग्रह किया। उसने बताया कि गांव में मोहम्मद रफीक खान की पत्नी जरीना बेगम बीते चार माह की गर्भवती है।
बीती रात से ही उसकी तबीयत बिगड़ रही है। उसे जल्द अस्पताल पहुंचाना जरूरी है वरना इलाज के अभाव में उसकी जान भी जा सकती है। उसके बाद सेना और वायुसेना ने पीड़िता को हेलीकाप्टर से गांव दुडी से जिला अस्पताल कुपवाड़ा पहुंचाने के लिए अभियान चलाया।
पैदल पहुंचा जवानों का दस्ता
सेना के जवानों का एक दस्ता अपने डाक्टर संग पैदल ही गांव में पहुंचा और एक अन्य दस्ते ने हेलीपैड से बर्फ हटाई, ताकि हेलीकाप्टर उतर सके। विंग कमांडर एन चौधरी और स्क्वाड्रन लीडर ए पांडेय एमआइ-17 हेलीकाप्टर को लेकर गांव दुडी में उतरे। इस बीच, सेना के जवान जरीना बेगम और परिवार की दो अन्य महिलाओं को लेकर हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से सभी को हेलीकाप्टर से जिला अस्पताल कुपवाड़ा पहुंचाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।