Srinagar News: आज मिली थी अफजल गुरू को फांसी, जेकेएलएफ ने की हड़ताल; कई इलाके किए गए बंद
संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की 10वीं बरसी पर बृहस्पतिवार के दिन श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों को बंद रखा गया। प्रतिबंधित संगठन जेकेएलएफ द्वारा द्वारा आहूत हड़ताल के कारण नौहट्टा गोजवाड़ा और नल्ला मार रोड इलाकों में दुकानें और अन्य व्यवसाय बंद रहे।

श्रीनगर, पीटीआई । संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की 10वीं बरसी पर बृहस्पतिवार के दिन श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों को बंद रखा गया। प्रतिबंधित संगठन जेकेएलएफ (Jammu Kashmir Liberation Front) द्वारा द्वारा आहूत हड़ताल के कारण नौहट्टा, गोजवाड़ा और नल्ला मार रोड इलाकों में दुकानें और अन्य व्यवसाय बंद रहे। बता दें कि स्थिति अब तक शांतिपूर्ण बनी हुई है और पूरी घाटी में निजी परिवहन सामान्य रूप से चल रहा है
2001 में किया था संसद पर हमला
बता दें कि 2001 में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए संसद पर हमले में अफजल गुरु की भूमिका के लिए उसकों को 2013 में इसी दिन फांसी दी गई थी।
यह भी पढ़ें - Jammu News: डीसी ने कहा - आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
यब भी पढ़ें - Srinagar News: G-20 की तैयारी जोरो पर, मेहमानों के लिए दिन-रात तैयार रहेंगे स्वास्थ्य विशेषज्ञ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।