Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: गुलमर्ग में ग्लास इग्लू बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, बर्फबारी और भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगें

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 02:14 PM (IST)

    Srinagar News गुलमर्ग की बर्फ से लदे मैदान सदा पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। अब बर्फीली वादियों में कांच का इग्लू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कांच से बने इस रेस्तरां में पर्यटकों बर्फबारी और भोजन का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।

    Hero Image
    गुलमर्ग में बना कांच का इग्लू। इंटरनेट मीडिया

    श्रीनगर, जागरण संवाददाता। गुलमर्ग की बर्फ से लदे मैदान सदा पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। अब बर्फीली वादियों में कांच का इग्लू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कांच से बने इस रेस्तरां में पर्यटकों बर्फबारी और भोजन का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष बर्फ से बना इग्लू रेस्तरां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा था। इस बार स्थानीय होटल कांच का इग्लू बनाया है और पर्यटकों को यह काफी लुभा भी रहा है। गुलमर्ग के होटल के प्रबंधक हमीद मसूदी ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने एशिया का सबसे बड़ा बर्फ का इग्लू बनाया था और 2021 में विश्व का सबसे बड़ा इग्लू बनाया था।

    यह भी पढ़ें-Srinagar News: एनआईए की टीम श्रीनगर के राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के दफ्तर पहुंची

    बर्फबारी का आनंद लेना रोमांचित

    इस बार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह नया प्रयास है। इसका आइडिया उन्होंने फिनलैंड से लिया था और पर्यटकों को यह काफी रास भी आ रहा है। गुलमर्ग पहुंची एक पर्यटक ने कहा कि इस इग्लू रेस्तरां में बैठकर बर्फबारी का आनंद लेना सच में रोमांचित कर देता है।

    यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में बिजली वितरण प्रणाली को दुरुस्त और वित्तीय घाटे को कम करना जरूरी: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

    क्या होता है इग्लू

    सामान्य तौर पर इग्लू बर्फ से बना छोटे घर का ढांचा होता है और यह अंदर से गर्म रहता है। यह सामान्य तौर पर बर्फीले क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

    यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: तेज बर्फबारी के बीच राहुल बोले- कश्मीर में भाजपा का कोई नेता नहीं कर सकता ऐसी यात्रा

    comedy show banner
    comedy show banner