G20 सम्मेलन में शामिल होंगे दक्षिण भारत के फिल्म सुपरस्टार रामचरण, फिल्म पर्यटन की चर्चा में होंगे शामिल
जम्मू कश्मीर में होने जा रहे जी 20 सम्मेलन में कई बड़े देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होने आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ सम्मेलन में दक्षिण भारत के फिल्म सुपरस्टार रामचरण भी शामिल होंगे। वह फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में शामिल होंगे।

श्रीनगर, जागरण संवाददाता : जम्मू कश्मीर में होने जा रहे जी 20 सम्मेलन (G 20 Summit in Jammu Kashmir) में कई बड़े देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होने आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ सम्मेलन में दक्षिण भारत के फिल्म सुपरस्टार रामचरण भी शामिल होंगे। वह फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में शामिल होंगे।
फिल्म पर्यटन और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर होगी चर्चा
सम्मेलन में फिल्म पर्यटन और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर चर्चा होगी। जम्मू कश्मीर में उपलब्ध संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश यह तीनों ही राज्य ही फिल्म पर्यटन के लिहाज से बहुत अहम हैं और जी-20 सम्मेलन में इस बात का प्रयास किया जाएगा कि कोई एकल खिड़की विकसित की जाए जो तीनों प्रदेशों को सहायता करें।
धर्मा और नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधि होंगे शामिल
फिल्म पर्यटन नीति पर परिचर्चा में धर्मा, नेटफ्लिक्स और फिक्की के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन के अंतिम दिन सभी डेलीगेट्स श्रीनगर शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा भी करेंगे।
सभी के ध्यान का केंद्र बना
जी-20 पर्यटन कार्य समूह का तीसरा सम्मेलन सोमवार 22 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डल झील किनारे स्थित शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। पाकिस्तान द्वारा इस सम्मेलन के बहिष्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के बावजूद तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सदस्य राष्ट्रों में सिर्फ चीन, तुर्किये और सऊदी अरब ही इससे दूरी बनाए हुए हैं।
अंतिम दिन सैर पर निकलेंगे मेहमान
सम्मेलन फिल्म पर्यटन की संभावनाओं और फिल्म पर्यटन नीति पर भी विशेष सत्र होगा। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन के अंतिम दिन सभी मेहमान श्रीनगर शहर में पोलो व्यू, झेलम रिवर फ्रंट व कुछ अन्य जगहों की सैर भी करेंगे और कश्मीर में आए सकारात्मक बदलाव को खुद अनुभव करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।