Sopore Encounter: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, दो दहशतगर्द घिरे; बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी
Sopore Encounter सोपोर में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों ने सेना और पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Sopore Encounter: उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रविवार देर शाम तलाशी अभियान के दौरान पहले से छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। तुरंत सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक आतंकी ढेर हो गया। जबकि दो आतंकी अभी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हैं।
उन्हें मार गिराने के लिए देर रात तक कार्रवाई जारी रही। अतिरिक्त सुरक्षाबलों की क्षेत्र में तैनाती कर दी है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। गुजरपति, जालोरा क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व पुलिस के जवानों का तलाशी अभियान शाम को चल रहा था। अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी करना शुरू कर दिया। कोहरा और अंधेरा होने के कारण अभियान में दिक्कतें भी आईं।
पानीपोपा में दो आतंकी हुए थे ढेर
गुजरपति, जालोरा से बाहर निकलने के सारे रास्तों को सील कर दिया है। बीच-बीच में गोलीबारी जारी रही। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने ठिकाने को ध्वस्त कर एक आतंकी को वहीं मार गिराया। दो के करीब आतंकी अभी भी घेरे में फंसे हुए हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि सोपोर के जालोरा में आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। बता दें कि सोपोर में इससे पहले मुठभेड़ आठ नवंबर, 2024 को पानीपोरा इलाके में हुई थी। इसमें दो आतंकी मारे गए थे।
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके के गुज्जरपति ज़लूरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है। दो आतंकवादी फंसे हुए हैं।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
टॉप पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशिष्ट इनपुट पर रविवार दोपहर को पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने सोपोर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कड़ी कर दी गई। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।