Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sonam Wangchuk Arrest: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लद्दाख में हिंसा के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 04:46 PM (IST)

    लद्दाख में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गई है। प्र ...और पढ़ें

    लद्दाख हिंसा के बाद सोनम वांगचुक गिरफ्तार। फोटो एएनआई

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। लेह हिंसा के बाद शुक्रवार को लद्दाख पुलिस ने एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है। बुधवार को लेह हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, आगजनी और लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी। सोनम वांगचुक को डीजीपी एस,डी, सिंह जामवाल के नेतृत्व वाली लद्दाख पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसक प्रदर्शन में चार लोगों की मौत

    अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस दल ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन के समर्थकों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे।

    सोनम वांगचुक पर लगा ये गंभीर आरोप

    अधिकारियों ने बताया कि वांगचुक को लद्दाख के डीजीपी एसडी सिंह जामवाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने दोपहर 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। गृह मंत्रालय ने लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) के वरिष्ठ सदस्य सोनम वांगचुक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। एलएबी पिछले पांच वर्षों से कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ मिलकर मांगों के समर्थन में आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।

    अनशन समाप्त

    हालांकि, मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल का नेतृत्व कर रहे वांगचुक ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने हिंसा की निंदा की और बुधवार को हिंसा के बाद दो सप्ताह से चल रहा अपना अनशन भी समाप्त कर दिया।