जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना का एक जवान बलिदान, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन; चिनार कोर ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना के जवान नायक परगट सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 19 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप में तैनात थे और पंजाब क ...और पढ़ें

दिल का दौरा पड़ने से सेना का जवान शहीद (Photo- @ChinarcorpsIA/X)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, यहां कार्डियक अरेस्ट से सेना के जवान की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सेना के चिनार कोर के एक जवान की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
कौन थे नायक परगट सिंह?
उन्होंने बताया कि नायक परगट सिंह की मौत अनंतनाग जिले के लारकीपोरा में 19 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप में हुई। शहीद हुए जवान परगट सिंह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे और 2015 में सेना में शामिल हुए थे। श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर ने जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया।
Chinar Corps deeply grieves the untimely demise of our Braveheart, Naik Pargat Singh, in Anantnag district.
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 4, 2026
Chinar Warriors express deepest condolence and stand in solidarity with the bereaved family.#Kashmir#IndianArmy@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/crHpqJyjTd
भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि
चिनार कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा, "चिनार कोर अनंतनाग जिले में हमारे बहादुर जवान, नायक परगत सिंह के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। चिनार वॉरियर्स शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके साथ खड़े हैं।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।