Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में सर्दी की शुरुआत के साथ पहली बर्फबारी, सामान्य से काफी नीचे गया तापमान; लोगों को हुआ ठंड का एहसास

    By Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 09:03 PM (IST)

    Snowfall In Kashmir जम्मू-कश्मीर में अब मौसम बदलने लगा है। गर्मी कम हो रही है और ठंड ने दस्तक दे दी है। रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रहा। उधर जम्मू में पूरे दिन मौसम साफ रहा। हालांकि लोगों को गर्मी और उमस कम होने से काफी राहत मिली।

    Hero Image
    कश्मीर में सर्दी की शुरुआत के साथ पहली बर्फबारी, सामान्य से काफी नीचे गया तापमान (फाइल फोटो)

    श्रीनगर, जागरण संवाददाता। Snowfall In Kashmir बरसात के सीजन में भीषण गर्मी और लंबे सूखे जैसी स्थिति झेल चुके कश्मीर में रविवार को मौसम ने तेजी से करवट ली। बारामुला जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग की पहाड़ियों समेत कई ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हुआ। कश्मीर में सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ यह पहली बर्फबारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादी के पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिन से हो रही वर्षा के बीच इस हिमपात ने तापमान को सामान्य से काफी नीचे ला दिया। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया और यह 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    ठंड का एहसास, कुछ जगहों पर हुई बारिश

    लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश (Jammu Kashmir Rain) की संभावना जताई है। इधर, जम्मू में पूरे दिन मौसम साफ रहा। लेकिन गर्मी और उमस काफी कम होने लगी है। कश्मीर में अगस्त महीने से अब तक लगातार मौमस का मिजाज शुष्क बना हुआ था। इस दरमियान नाममात्र की बारिश हुई, जबकि प्रचंड गर्मी ने बीते 132 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    ये भी पढ़ें- पोलो मैच और हॉर्स शो के साथ संपन्न हुआ Ladakh Festival, स्थानीय कलाकारों के साथ झूमे पर्यटक; देखें तस्वीरें

    कहां-कहां हुई बर्फबारी?

    वहीं, शुक्रवार को मौसम ने करवट बदल ली और ऊपरी इलाकों में बारिश हुई। इससे तापमान सामान्य से नीचे आने लगा और गर्मी का असर कम होने लगा। पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार को भी बारिश हुई, जबकि रविवार को गुलमर्ग की अफरवट पहाड़ी समेत उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रहा।

    मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे 25.7 व न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 21.3 और न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें- Ladakh में पुलिस ने जर्मन टूरिस्ट को किया रेस्क्यू, न्योमा के पास ट्रैकिंग करते वक्त हो गया था बीमार

    comedy show banner
    comedy show banner