Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: आटा, बिजली सहित इन मांगों को लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नहीं सुधरे हालात, प्रदर्शन जारी

    पाकिस्तान (Pakistan News) के कब्जे वाला कश्मीर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर आटा बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन जारी है। अब यह प्रदर्शन हिंसात्मक रूप ले चुका है। बीते दिन गत फैली हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा में 78 पुलिसकर्मियों सहित 100 लोग घायल हो गए थे।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 14 May 2024 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir: आटा और बिजली सहित इन मांगों को लेकर गुलाम जम्मू-कश्मीर में नहीं सुधरे हालात

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Hindi News) आटा, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर गुलाम जम्मू-कश्मीर में जारी प्रदर्शन अभी थम नहीं रहे हैं। हिंसक प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानी सरकार ने पाक रेंजरों को आंदोलन को कुचलने के लिए लगा दिया है। वहीं, लोगों को आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हिंसा में अभी तक दो लोगों की मौत, 100 घायल

    गत दिवस फैली हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी और 78 पुलिसकर्मियों समेत 100 लोग घायल हो गए थे। इस बीच प्रशासन और आंदोलनकारियों में वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसके बाद पाकिस्तान (Pakisan News) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

    पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने आंदोलनकारियों की धरपकड़ तेज

    वह भी लोगों की मांगे पूरी करने की बजाय प्रदर्शनकारियों को धमकियां देते नजर आए। बैठक के बाद पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने आंदोलनकारियों की धरपकड़ तेज कर दी है और दर्जनों लोगों को मुजफ्फराबाद में ही हिरासत में ले लिया गया। यही वजह है कि नियंत्रण रेखा के उस पार हालात विस्फोटक हो रहे हैं और लोग आपा खो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Jammu Crime News: PSA कानून के तहत एक मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

    इस बीच पाकिस्तानी सरकार ने सस्ती बिजली का वादा कर लोगों का गुस्सा शांत करने का प्रयास किया है, लेकिन आंदोलनकारी अभी भी सड़कों पर जमे हुए हैं। बता दें कि गुलाम जम्मू-कश्मीर के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं।

    वहां न लोगों को खाने के लिए अनाज मिल पा रहा है और न ही पर्याप्त बिजली है। आंदोलकारियों का आरोप है कि बिजली गुलाम जम्मू-कश्मीर (Ghulam Jammu Kashmir) की पन बिजली परियोजनाओं से बन रही है और रोशन लाहौर और इस्लामाबाद हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Srinagar News: दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में SIA ने की छापेमारी, आतंकी मामले की जांच के चलते हुई कार्रवाई