जम्मू-कश्मीर में SIA की बड़ी कार्रवाई, Uri से मोहम्मद चेची गिरफ्तार; आतंकियों तक पहुंचाता था पैसा और हथियार
प्रदेश जांच एजेंसी एआईए ने जम्मू और कश्मीर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसआईए की स्पेशल टीम ने उत्तरी कश्मरी के उरी से मोहम्मद शरीफ चेची को गिरफ्तार किया है। चेची नियंत्रण रेखा के पास से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। साथ ही वह आतंकियों तक पैसे पहुंचाने का काम भी करता था। जांच एजेंसियों को चेची की लंबी से तलाश थी।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। SIA Arrested Mohammad Sharif Chechi आतंकवाद-अलगाववाद-ड्रग्स और राजनीति के मकड़जाल को तोड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रदेश जांच एजेंसी एसआईए ने उत्तरी कश्मीर के उरी से मोहम्मद शरीफ चेची को गिरफ्तार किया है। वह एलओसी पर आने वाले नशीले पदार्थों और हथियारों को वादी के भीतरी इलाकों में पहुंचाने के अलावा देश-विदेश से विभिन्न मध्यमों से पैसे का बंदोबस्त कर उसे आतंकियों तक पहुंचाता था। चेची से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उसके तार गुलाम जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान और खाड़ी देशों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने मोहम्मद शरीफ चेची (Mohammad Sharif Chechi) की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि उसके बारे में सुराग पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह के मामले की जांच के दौरान मिले। मार्च 2022 में जम्मू के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मोहम्म शरीफ शाह सात लाख रुपये संग पकड़ा गया था। यह हवाला राशि थी जो गुलाम जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह के लिए भेजी गई थी।
6 अप्रैल, 2022 को पकड़ा गया था बाबू सिंह
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि एक राजनीतिक दल के गठन के लिए थी। जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया था। लेकिन छह अप्रैल 2022 को वह पकड़ा गया। उसके कुछ और साथी भी पकड़े गए। इस मामले में अदालत में एक आरोप पत्र भी दायर किया गया। मोहम्मद शरीफ शाह ने अपनी पूछताछ में बताया था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर ही काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Poonch News : LOC पर तैनात CRPF जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, बिहार का रहने वाला है सैनिक
ऐसे चला रहे नार्को-टेररिज्म का नेटवर्क
प्रवक्ता ने बताया कि जितेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह के मामले को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियां अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर रखी है। इस मामले की एसआईए ने भी जांच शुरू कर रखी है। एसआईए ने अपनी जांच में एक संगठित ड्रग सिंडिकेट का पता लगाया है। जिसमें मोहम्मद शरीफ चेची, मोहम्मद रफीक नजार और फारूक अहमद नाइकू प्रमुख हैं। नाइकू दुबई में है। यह नार्को-टेरेरिज्म मॉड्यूल का भी हिस्सा हैं और नशीले पदार्थों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में सक्रिय आतंकियों व अलगाववादियों तक पहु़ंचाने के अलावा बैंक व अन्य तरीकों से भी जम्मू कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के लिए पैसे का बंदोबस्त करते हैं।
मोहम्मद शरीफ चेची क्या करता था?
उन्होंने बताया कि मोहम्मद शरीफ चेची गुलाम जम्मू कश्मीर से कश्मीर में तस्करी किए जाने वाले हथियार व नशीले पदार्थों को एलओसी पर प्राप्त करने का जिम्मा संभालता है। उसका घर उरी सेक्टर में एलओसी के साथ सटे इलाके में है। वह गुलाम जम्मू कश्मीर से आने वाले नशीले पदार्थों केा कश्मीर के भीतर हिस्सों के अलावा पंजाब और दिल्ली भी पहुंचाने का काम करता है। उसकी गतिविधियों की निगरानी करने और सभी आवश्यक सुबूत जमा करने के बाद इंस्पेक्टर विकास शर्मा के नेतृत्व में एसआईए के एक दल ने उरी में उसे उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। वह 25 अगस्त को पकड़ा गया। उससे पूछताछ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।