SIA ने 30 सालों से फरार दो आतंकियों को किया काबू, पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग; 1990 में डोडा पहुंचे थे
Two Terrorist Arrested In Jammu Kashmir जम्मू और कश्मीर की जांच एजेंसी एसआईए ने 30 वर्ष से फरार जिला डोडा के दो और आतंकियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें एक फिरदौस अहमद वानी और दूसरा खुर्शीद अहमद मलिक है। इन दोनों ने पाकिस्तान स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविर से विध्वसंकारी गतिविधियों की ट्रेनिंग ली थी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। SIA Arrested Two Terrorists आतंकियों और उनके पारिस्थिति तंत्र के समूल नाश के अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश जांच एजेंसी एसआईए ने 30 वर्ष से फरार जिला डोडा के दो और आतंकियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बीते तीन दिनों में जिला डोडा से संबधित पकड़े गए फरार आतंकियों की संख्या 10 हो गई है।
वीरवार को भी एसआईए ने आठ फरार आतंकियों को पकड़ा था। एसआईए से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक फिरदौस अहमद वानी और दूसरा खुर्शीद अहमद मलिक है। यह दोनों पाकिस्तान में स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविर से विध्वसंकारी गतिविधियों का प्रशिक्षण लेने के बाद 1990 में वापस डोडा पहुंचे और आतंकी हिंसा में शामिल हो गए थे।
इतने आतंकी हैं फरार
सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ने पर यह दोनों फरार हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि टाडा व पोटा संबधित 327 मामलों में जम्मू प्रांत में 317 और कश्मीर प्रांत में 417 आतंकी फरार हैं। इन 734 भगौड़ों में से 369 को चिह्नित कर लिया गया है।
इनमें 215 जम्मू से और 154 कश्मीर से संबधित हैं। चिह्नित आतंकियों में से 80 की मौत हो चुकी है जबकि 45 इस समय पाकिस्तान, गुलाम जम्मू कश्मीर या फिर अन्य मुल्कों में रह रहे हैं और चार अन्य जेल में बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।