जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के क्रिप्टोकरेंसी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसआईए के ताबड़तोड़ छापे
जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से आतंकी वित्तपोषण के मामले में जम्मू हंदवाड़ा और डोडा में छापे मारे। 2022 में दर्ज मामले में 30 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली गई है। एसआईए को पता चला था कि आतंकी क्रिप्टोकरंसी का उपयोग वित्तीय मदद और युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने में कर रहे हैं। तलाशी में मोबाइल-सिमकार्ड और वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। प्रदेश जाचं एजेंसी (एसआईए) ने जम्मू कश्मीर में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आतंकियों के वित्तीय नेटवर्क से संबधित एक मामले में शुक्रवार को जम्मू, हंदवाड़ा और डोडा मे तीन जगहों पर संदिग्धों के घरों की तलाश ली है।
इस दौरान किसी को गिरफ्तार करने या पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की कोई सूचना नहीं हैं, लेकिन कुछ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ अन्य डिजिटल उपकरणों के अलावा वित्तीय लेन देन से संबधित दस्तावेजों को एसआइए ने अपने कब्जे में लिया है।
एसआइए के प्रवक्ता ने बताया कि टेरर फंडिंग के जिस मामले में आज तलाशी ली गई है, वह वर्ष 2022 में दर्ज किय गया था। इस मामले में अभी तक 30 से ज्यादा तत्वों के ठिकानों की तलाशी ली जा चुकी है। इनमें सक्रिय व मारे गए आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर, अवैध नशीले पदार्थाें की तस्करी से जुड़े ड्रग तस्कर और कुछ अन्य लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुंछ में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त; पिस्टल और गोला-बारूद बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की शुरूआत उस समय हुई थी, जब जम्मू कश्मीर एसआइए को अपने तंत्र से पता चला था कि कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों की वित्तीय मदद के लिए उनके संरक्षकों ने क्रिप्टोकरेंसी को अपना नया जरिया बनाया है।
क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों की वित्तीय मदद के अलावा स्थानीय युवाओं को भारत के खिलाफ हिंसा करने, आतंकी संगठनों में भर्ती के लिए तैयार करने पर भी हो रहा है।
इस मामले में अब तक हुई जांच में मिले सुरागों के आधार पर ही एसआइए ने जम्मू, हंदवाड़ा और डाेडा में कुछ संदिग्ध तत्वों को चिह्नित किया। उनकी गतिविधियों की निगरानी की गई और उसमें मिले कुछ अन्य साक्ष्यों के आधार पर अदालत से अनुमति प्राप्त कर आज उनके घरों में तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, महिला समेत सात तस्कर गिरफ्तार, मादक प्रदार्थ भी बरामद
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी की यह कार्रवाई निष्पक्ष गवाहों और एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई है। इस तलाशी के जरिए उन लोगों के बारे में सभी आवश्यक सुबूत जमा कर, उन्हें कानून के मुताबिक दंड दिलाना है जो जो युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने के साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं।
आज की कार्रवाइ्र में बरामद वस्तुओं/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से एसआईए को इन राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले षड्यंत्रकारियों और उनके सहयोगियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।