Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulwama News: सुरक्षा बलों ने तीन स्थानीय आतंकियों को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल और अन्य साजो सामान बरामद

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 26 Dec 2023 09:32 AM (IST)

    Terrorist Arrested in Pulwama दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सेनि के जवानों के साथ मिलकर पांजू और गामिराज इलाके में छिपे आतंकियों की धर पकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चलाया। आतंकवादियों के पास से दो पिस्तौल और अन्य साजो सामान बरामद किया गया है।

    Hero Image
    Pulwama Latest News: गिरफ्तारी के बाद आतंकियों के पास से मिले सामान बरामद

    राज्य ब्यूरो,पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सेनि के जवानों के साथ मिलकर पांजू और गामिराज इलाके में छिपे आतंकियों की धर पकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन स्थानीय आतंकवादी गिरफ्तार

    इस अभियान के दौरान तीन स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से दो पिस्तौल और अन्य साजो सामान बरामद किया गया है। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया की इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।

    सीमा पर बैठे आतंकी के साथ इंटरनेट माध्यम के जरिए थे जुड़े

    यह तीनों न सिर्फ पुलवामा में सक्रिय आतंकियों के साथ बल्कि सीमा पर बैठे आतंकी हैंडलर के साथ भी इंटरनेट माध्यम के जरिए लगातार संपर्क में थे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kahmir Weather Today: कश्मीर में घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित, चिल्लेकलां की खून जमा देने वाली ठंड; जानिए आज कैसा है मौसम

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: देश की रक्षा करते हुए इस साल 31 सैन्यकर्मी हुए बलिदान, हर कदम पर चुनौती; लेकिन हार नहीं मानते वीर जवान

    comedy show banner
    comedy show banner