Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pahalgam Terror Attack: उरी में दो आतंकी ढेर के बाद कोकरनाग में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, घिरे 3 आतंकी

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:55 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग अहरबल में हुई है। इससे पहले सुरक्षाबलों की उरी में मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस आतंकी हमले से पर्यटन को बड़ा झटका लगा है और 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई हैं।

    Hero Image
    उरी के बाद कोकरनाग में सुरक्षाबलों की मुठभेड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कोकरनाग। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग, अहरबल में हुई है। इससे पहले सुरक्षाबलों की उरी में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। जानकारी के अनुसार, सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरी में दो आतंकी ढेर

    उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर में एलओसी पर मंगलवार की तड़के सेना के जवानों ने घुसपैठ के एक प्रयास को विफल बनाते हुए पाक प्रशिक्षित दो आतंकियेां को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पास से बरामद हथियार व अन्य साजो सामान के आधार पर उनके लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित होने का दावा किया जा रहा है।

    दोनों आतंकी पाकिस्तानी बताए जाते हैं। यहां मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि गुलाम जम्मू-कश्मीर की तरफ से आतंकियों का एक दल उड़ी सेक्टर में घुसपैठ करने का मौका तलाश कर रहा था। इसके आधार पर सेना ने उड़ी सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में विशेष नाके स्थापित कर रखे थे।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पर्यटन को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल; आतंकी हमले के बाद टूरिस्टों में खौफ