Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar News: पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जीएमसी में हुआ बवाल, एक छात्र निलंबित

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 09:31 PM (IST)

    श्रीनगर के जीएमसी में एक छात्र द्वारा मोहम्मद पैगम्बर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जीएमसी श्रीनगर में बवाल हो गया। इसके चलते जीएमसी और एनआईटी में कक्षाएं तीन दिन के लिए बंद कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर से बाहर के छात्र ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए छात्र को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जीएमसी में हुआ बवाल।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर में एक छात्र ने इंटरनेट मीडिया पर पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। मामला बुधवार रात का है और विद्यार्थी जम्मू कश्मीर के बाहर का रहने वाला है। इससे पूरे कॉलेज कैंपस में हंगामा मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के विद्यार्थियों व रेजिडेंट डॉक्टरों ने गैर स्थानीय छात्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शनों का सिलसिला देर रात तक चला। शिकायत के बाद जीएमसी प्रशासन ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच पूरी होने तक छात्र को निलंबित कर दिया है। पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मचे बवाल के चलते जीएमसी प्रशासन ने छह से आठ जून तक सभी कक्षाएं निलंबित कर दी हैं।

    विशेष समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप

    वहीं, शहर के हजरतबल इलाके में स्थित एनआईटी में भी आठ जून तक कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। गुरुवार को दोनों संस्थानों ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने जीएमसी श्रीनगर के एक छात्र द्वारा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ संवेदनशील सामग्री पोस्ट करने की घटना का संज्ञान लिया है। एक टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

    करणनगर थाने में हुआ केस दर्ज

    वहीं, जीएमसी और एनआईटी प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार दोनों संस्थानों के विद्यार्थी जो कैंपस से बाहर रहते हैं, उन्हें संबंधित कैंपस के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। कैंपस के अंदर होस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों को भी कैंपस से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस ने आरोपित विद्यार्थी के खिलाफ करणनगर थाने में केस दर्ज कर लिया हैं।

    श्रीनगर के एसएसपी आशीष मिश्रा ने कहा कि आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 295 ए तथा 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।

    आईजीपी ने दी हिदायत

    कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति इंटरनेट मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री पोस्ट न करे जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़ने की आशंका बने।

    ये भी पढ़ें: Ladakh News: सोनम वांगचुक की आवाज बनेंगे नए सांसद हाजी हनीफा, संसद में उठाएंगे लद्दाख की ये चार मांगें

    उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस न केवल सभी धार्मिक मामलों पर संवेदनशील है, बल्कि सभी धार्मिक मामलों का सम्मान करती है। जब धार्मिक मुद्दे कानून और व्यवस्था से संबंधित होते हैं तो पुलिस अतिरिक्त संवेदनशील हो जाती है और हम किसी भी व्यक्ति को किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने नहीं देंगे।

    नेकां के नवनिर्वाचित सांसद रुहुल्ला ने जताया अफसोस

    इस घटना का संज्ञान लेते हुए नेशनल कान्फ्रेंस के नवनिर्वाचित सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी ने अफसोस जताया है। उन्होंने आरोपित विद्यार्थी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आरोपित को केवल निलंबित करना ही काफी नहीं है। अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर आगा ने लिखा, 'इस तरह की सोच, जिससे किसी समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हों, रखने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।'

    ये भी पढ़ें: इंजीनियर राशिद ने पटियाला हाउस कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, अंतरिम जमानत की कर दी मांग

    comedy show banner
    comedy show banner