Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulgam Accident: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भीषण सड़क हादसा, पर्यटकों से भरा यात्री वाहन पलटा; 9 घायल

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 11:21 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Accident) के कुलगाम (Kulgam Road Accident) में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोग घायल हो गए। मीरबाजार कुलगाम रोड पर एक यात्री वाहन के पलट जाने से यह हादसा हुआ। बता दें कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कुलगाम में हुए एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुआ यात्री वाहन।

    जागरण संवाददाता, कुलगाम। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Accident) के कुलगाम (Kulgam Road Accident) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मीरबाजार कुलगाम रोड़ पर हुए इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

    अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam Road Accident) जिले के निपोरा मीरबाजार में एक सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए। यह हादसा एक यात्री वाहन पलटने से हुआ है।

    घायलों का जीएमसी अनंतनाग में चल रहा इलाज

    इस हादसे को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना तब हुई जब पर्यटक यात्री वाहन (PB01B 7720) ने नियंत्रण खो दिया और पलट गया। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

    यह भी पढ़ें- महराजगंज में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

    घायलों की पहचान राजस्थान के विक्रम कुमार, आंध्र प्रदेश के अवला कृष्ण चैतन्य, उत्तर प्रदेश के आफताब, मुंबई के शांबो, राजस्थान के खोता, मुंबई के रामलाल, मुंबई के वबाक कुमार, कलवा मुंबई के अनिल कुमार और राजस्थान के राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।

    हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: पराठा खाकर लौट रहे युवकों की THAR पलटी, हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

    सड़क हादसे में एसपीओ की मौत, ऑटो चालक घायल

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो हाल ही में जम्मू-अखनूर रोड (Jammu Accident) पर सड़क हादसे में एक एसपीओ की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जम्मू-अखनूर रोड पर डूमी गांव में मंगलवार रात एक ऑटो जम्मू से अखनूर आते समय विपरीत दिशा में किसी वाहन ने टकरा गया।

    ऑटो में एसपीओ वीरेंद्र सिंह और चालक सवार थे। दुघर्टना में चालक और एसपीओ घायल हो गए। चालक को उपचार के बादा जीएमसी रेफर कर दिया गया, जबकि एसपीओ वीरेंद्र सिंह ( 40) निवासी अखनूर की मौत हो गई।

    वहीं, इससे पहले ऊधमपुर में के बट्टलबालियां इलाके में मंगलवार शाम को ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया गया था। इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक रणबीर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह और घायल बेटा अंकुश जमवाल निवासी गरनई के रहने वाला है।