Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सरकार जो भी एक्शन लेगी हम साथ देंगे', श्रीनगर में बोले राहुल गांधी; हमले में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:57 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करेगी हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है और आतंकवाद को हराएगा। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बोले राहुल गांधी- सरकार जो एक्शन लेगी हम साथ देंगे (एजेंसी)

    एएनआई, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने श्रीनगर में हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकाात की। इस बीच कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक साथ खड़े हों, एकजुट रहें और इस घिनौनी कार्रवाई का मुकाबला करें और आतंकवाद को हमेशा के लिए हरा दें। उन्होंने कहा, 

    मैंने मुख्यमंत्री और एलजी से भी मुलाकात की और उन्होंने मुझे जो कुछ हुआ उसके बारे में जानकारी दी और मैंने उन दोनों को आश्वासन दिया कि मेरी पार्टी और मैं उनका पूरा समर्थन करने जा रहे हैं। मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और उन्होंने पूरे देश का समर्थन किया है। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं...मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के प्रति है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है और मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।

    'सरकार जो भी कार्रवाई करेगी हम साथ देंगे'

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि कल हमने सरकार के साथ बैठक की और संयुक्त विपक्ष ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करना चाहती है, हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने, भाई को भाई से लड़ाने का विचार है। और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों को हरा सकें।

    राहुल ने सीएम उमर से मुलाकात की

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पर्यटकों पर पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी ने पहले सेना के अस्पताल में घायल पर्यटकों से बातचीत की और अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की।

    बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इसमें 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने पहले व्यापार प्रतिनिधियों, छात्र नेताओं और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। 

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हम मजाक समझ रहे थे… पर उसने गोली मार दी, आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने सुनाई आपबीती