Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, हंदवाड़ा में ठिकाना किया तबाह; कुलगाम में मकान जब्त

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:00 AM (IST)

    Jammu Kashmir Latest News जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए हंदवाड़ा के बोबन जंगल में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। श्रीनगर (Srinagar Terror Attack) के दाचीगाम नेशनल पार्क में तलाशी अभियान चलाया गया। कुलगाम (Kulgam Terror Attack) में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक मकान को पुलिस ने जब्त किया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी है सेना का अभियान (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने घाटी में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के बोबन जंगल में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया इसी दौरान श्रीनगर के साथ सटे दाचीगाम नेशनल पार्क में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी इलाके में दो दिसंबर को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने गगनहीर हमले के एक गुनाहगर जुनैद अहमद बट को मार गिराया था। उधर, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों द्वारा ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एक मकान की कुर्की की।

    सेना के जवानों ने चलाया तलाशी अभियान

    यहां मिली जानकारी के अनुसार,हंदवाड़ा पुलिस को आज सुबह अपने तंत्र से बोबन जंगल में आतंकियों को देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया।

    इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल में एक जगह आतंकी ठिकाने का पता लगाया। आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने एसॉल्ट राइफल के दो मैगजीन, 20 कारतूस, एक प्लेट, एक कंबल और दो ग्रेनेड बरामद किए।

    संबधित अधिकारियों ने बताया, सुरक्षाबलों ने बाद में आतंकी ठिकाने का नष्ट कर दिया ताकि दोबारा कोई उसका इस्तेमाल न कर सके। उन्होंने बताया कि इस आशंका से इनकार नही किया जा सकता कि आतंकियों ने जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख लिया हो और वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से निकल भागे हों। वह जंगल में आस पास ही कहीं छिपे हाे सकते हैं,इसलिए तलाशी अभियान को जारी रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अज्ञात बीमारी से लोगों में दहशत, 5 दिनों में छह बच्चे सहित सात लोगों की मौत

    आतंकियों के छिपे होने की मिली जानकारी

    इधर, श्रीनगर के साथ सटे डाचीगाम नेशनल पार्क के ऊपरी हिस्से में स्थित जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने एक जगह आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर हवा में गोली भी चलाई, लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

    देर रात गए तक यह अभियान जारी था। इसी इलाके में दो दिसंबर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में गगनगीर हमले के एक गुनाहगार जुनैद अहमद बट को मार गिराया था। उसके तीन अन्य साथी जो उस समय बच निकले थे, इसी इलाके में कहीं छिपे हुए हैं।

    कुलगाम में एकमंजिला मकान किया कुर्क

    दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से मिली एक अन्य जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आज चिनीगाम में मुश्ताक अहमद बट के नाम पर पंजीकृत 10 मरला जमीन और उस पर निर्मित एकमंजिला मकान की कुर्की की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम,1967 की धारा 25 के तहत की है।

    मुश्ताक अहमद बट के मकान का इस्तेमाल हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों द्वारा अपनी एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में करते रहे हैं। गत छह जुलाई 2024 को सुरक्षाबलों ने इसी मकान में छिपे चार आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। आतंकियों ने मकान के भीतर एक अल्मारी के पीछे अपना एक बंकरनुमा गुप्त ठिकाना बना रखा था।

    यह भी पढ़ें- 'केंद्र को बीच में नहीं आना चाहिए...' एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर क्या बोले CM उमर अब्दुल्ला?