Srinagar: पुलिस ने जेल में बंद 'Lashkar-E-Taiba' के आतंकी का मकान किया अटैच, Terror फंडिंग से जुटाई थी संपत्ति
पुलिस ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी इरफान अहमद बट के मकान को अटैच कर दिया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि बांडीपोर के अष्टेंगू में स्थित आतंकी के मकान व उसके साथ सटी जमीन को भी अटैच किया गया है। यह पूरी संपत्ति आवासीय है और 14 मरला में फैली है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। LET Terrorist Properties Attached In Bandipore: आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश करने के लिए पुलिस ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी के मकान को अटैच कर दिया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने इस अभियान को जारी रखते हुए बताया कि बांडीपोर के अष्टेंगू में स्थित आतंकी इरफान अहमद बट के मकान व उसके साथ सटी जमीन को अटैच किया गया है। यह पूरी संपत्ति आवासीय है और 14 मरला में फैली है।
अपने भाई के संपर्क में था इरफान
इरफान अहमद बट इस समय जेल में है और जांच के दौरान पता चला है कि उसने यह संपत्ति आतंकी फंडिंग के जरिए ही जुटाई है। उन्होंने बताया कि इरफान अहमद बट का एक भाई 23 साल पहले पाकिस्तान भाग गया था और वह वहीं से अपने नेटवर्क के जरिए जम्मू कश्मीर में विशेषकर उत्तरी कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहा है। इरफान भी इन गतिविधियों को बढ़ाने में उसके साथ लगातार संपर्क में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।