Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: पुलिस ने जेल में बंद 'Lashkar-E-Taiba' के आतंकी का मकान किया अटैच, Terror फंडिंग से जुटाई थी संपत्ति

    By naveen sharmaEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 04:38 PM (IST)

    पुलिस ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी इरफान अहमद बट के मकान को अटैच कर दिया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि बांडीपोर के अष्टेंगू में स्थित आतंकी के मकान व उसके साथ सटी जमीन को भी अटैच किया गया है। यह पूरी संपत्ति आवासीय है और 14 मरला में फैली है।

    Hero Image
    जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी का मकान अटैच करती हुई पुलिस

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। LET Terrorist Properties Attached In Bandipore: आतंकियों और उनके पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश करने के लिए पुलिस ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी के मकान को अटैच कर दिया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस अभियान को जारी रखते हुए बताया कि बांडीपोर के अष्टेंगू में स्थित आतंकी इरफान अहमद बट के मकान व उसके साथ सटी जमीन को अटैच किया गया है। यह पूरी संपत्ति आवासीय है और 14 मरला में फैली है।

    अपने भाई के संपर्क में था इरफान

    इरफान अहमद बट इस समय जेल में है और जांच के दौरान पता चला है कि उसने यह संपत्ति आतंकी फंडिंग के जरिए ही जुटाई है। उन्होंने बताया कि इरफान अहमद बट का एक भाई 23 साल पहले पाकिस्तान भाग गया था और वह वहीं से अपने नेटवर्क के जरिए जम्मू कश्मीर में विशेषकर उत्तरी कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहा है। इरफान भी इन गतिविधियों को बढ़ाने में उसके साथ लगातार संपर्क में था।

    ये भी पढ़ें- राज्य को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए पुलिस चलाएगी अभियान, सुरक्षाबलों की बढ़ेगी गश्त