Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK News: राज्य को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए पुलिस चलाएगी अभियान, सुरक्षाबलों की बढ़ेगी गश्त

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 06:13 AM (IST)

    ग्रीष्मकालीन राजधानी को आतंकियों और अलगाववादियों से पूरी तरह मुक्त बनाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। डल झील समेत विभिन्न झीलों और जल निकायों में भी सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि जलनिकायों में भी आतंकियों या उनके ओवरग्राउंड वर्करों को अपना ठिकाना बनाने का कोई अवसर न मिले। डल झील व अन्य जल निकायों में स्थित बस्तियों में भी गश्त बढ़ाई गई।

    Hero Image
    श्रीनगर में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ ही इसे पूरी तरह आतंक मुक्त बनाने की कार्ययोजना शुरू

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। ग्रीष्मकालीन राजधानी को आतंकियों और अलगाववादियों से पूरी तरह मुक्त बनाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। डल झील समेत विभिन्न झीलों और जल निकायों में भी सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि जलनिकायों में भी आतंकियों या उनके ओवरग्राउंड वर्करों को अपना ठिकाना बनाने का कोई अवसर न मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय मंगलवार को अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई पुलिस व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में मंगलवार को हुई बैठक में सीआरपीएफ के आइजी अजय कुमार यादव, आइजीपी कश्मीर वीके बिरदी, के अलावा सीआरपीएफ और पुलिस व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संबंधित अधकारियों ने भाग लिया। 

    बैठक में श्रीनगर जिले की एक विस्तृत सुरक्षा योजना पर चर्चा हुई और बदलते सुरक्षा परिदृश्य में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों को उनकी नई भूमिका व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। श्रीनगर में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ ही इसे पूरी तरह आतंक मुक्त बनाने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि हम एक मजबूत और आदर्श सुरक्षा तंत्र तभी तैयार कर सकते हैं, जब संबंधित रणनीति और कार्ययोजना को अक्षरक्ष: जमीन पर लागू किया जाए। 

    उन्होंने कहा कि आतंकी व उनके हैंडलर श्रीनगर व उसके साथ सटे इलाकों में किसी वारदात को अंजाम देने का षडयंत्र कर रह रहे हैं। उन्हें विफल बनाने के लिए सभी संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों के बीच, पुलिस और सीआरपीएफ के बीच एक मजबूत संचार-सवांद तंत्र जरूरी है।

    उन्होंने कहा कि डल झील व अन्य जल निकायों में स्थित बस्तियों में भी गश्त बढ़ाई जाए। इसके साथ ही किसी भी आतंकी हमले के बाद की स्थिति से निपटने की तैयारियों के आकलन के लिए एक संयुक्त माक ड्रिल का आयेाजन किया जाए। उन्होंने कश्मीर ने शांति भंग करने वाले तत्वों और आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों से से सख्ती से निपटने का निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा शांति एवं विकास का वातावरण बनाए रखने के लिए पूर्व सक्रियता की निति को अपनाया।