PM Modi Kashmir Visit: धारा 370 हटने के बाद कल पहली बार कश्मीर आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
PM Modi Srinagar Visit कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं। प्रधानमंत्री आठ वर्ष बाद वह दूसरी बार और पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार घाटी में कश्मीरियों को संबोधित करेंगे। मोदी पहले भी कश्मीर को बड़ी सौगातें दे चुके हैं।
नवीन नवाज, श्रीनगर। (PM Modi Kashmir Visit): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात मार्च को न सिर्फ श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे बल्कि कश्मीर के विकास की एक नयी तस्वीर का खाका खींचते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
इससे पूर्व सात नवंबर, 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में एक जनसभा के दौरान 80 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। वहीं से कश्मीर (Kashmir News) के आधारभूत ढांचे और विकास योजनाओं के नए युग की शुरुआत हुई थी। इनमें से कई योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कुछ अंतिम चरण में है। आठ वर्ष बाद वह दूसरी बार और पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार घाटी में कश्मीरियों को संबोधित करेंगे।
400 पार का है लक्ष्य
उनकी यह रैली सिर्फ घाटी तक सीमित नहीं है बल्कि यह आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा के 370 और एनडीए 400 के पार के लक्ष्य को साधने के अभियान का भी हिस्सा नजर आ रही है। प्रधानमंत्री ने पिछले माह 20 फरवरी को जम्मू में भी एक रैली को संबोधित किया था। उसमें उन्होंने 32 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था।
विकास और संरक्षण परियोजना का भी करेंगे उद्घाटन
अब वह वीरवार को कश्मीर में पर्यटन, बुनियादी ढांचा और कृषि व संबंधित क्षेत्रों से जुड़े लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह स्कीईंग के एक नए केंद्र के रूप में विकसित हो रहे सोनमर्ग में स्की ड्रैग लिफ्ट का लोकार्पण करने के अलावा डल झील के किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह के प्रसाद योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण, विकास व संरक्षण परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी रख चुके हैं 80 हजार करोड़ के पैकेज की नींव
वह श्रीनगर स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं के अलावा श्रीनगर में ई-बस सेवा भी जनता को समर्पित करेंगे। विभिन्न केंद्रीय विकास योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी उनके कार्यक्रम का हिस्सा है। इस रैली में वह कई उन परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे जिनकी नींव सात नवंबर 2015 को उनके द्वारा घोषित 80 हजार करोड़ के पैकेज ने रखी है। इनमें जोजिला सुरंग से लेकर जम्मू और श्रीनगर में रिंग रोड, श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर सुरंगों का निर्माण भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात मार्च को श्रीनगर में होने वाली रैली के लिए सुरक्षा कड़ी है। शहर के बख्शी स्टेडियम के आसपास की सड़कों से गुजरने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसी स्टेडियम में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद मोदी की कश्मीर में यह पहली रैली होगी l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।