Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह वही सरकार है, जिसने लोगों को मुफ्त...', 1.27 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द करने पर CM उमर पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 04:45 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में 1.27 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द किए जाने पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने सरकार की आलोचना की है। उन्होंने इसे अनुचित और क्रूर बताया है। इल्तिजा मुफ्ती का कहना है कि जिनके राशन कार्ड रद्द किए गए हैं वह सभी गरीबी रेखा से नीचे हैं। राशन कार्ड रद्द होने से कई परिवारों पर बुरा असर पड़ेगा और वह भुखमरी का शिकार होंगे।

    Hero Image
    उमर अब्दुल्ला पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती, फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में 1.27 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द किए जाने की आलोचना करते हुए इसे अनुचित और क्रूर बताया है। पार्टी ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इल्तिजा मुफ्ती ने दावा किया कि जिनके राशन कार्ड रद्द किए गए हैं, वह सभी गरीबी रेखा से नीचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन कार्ड रद्द होने से कई परिवारों पर बुरा असर पड़ेगा और वह भुखमरी का शिकार होंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बताया कि वर्ष 2013 से जम्मू-कश्मीर में 127872 फर्जी और डुप्लिकेट राशन कार्ड रद्द किए हैं।

    गरीब परिवारों के राशन कार्ड रद्द करना चौंकाने वाला

    लद्दाख में भी 702 राशन कार्ड रद्द किए गए। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड रद्द किए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह वही सरकार है जिसने अपने घोषणापत्र में लोगों को मुफ्त राशन और आटा देने का वादा किया था। अब उन्हें गरीब परिवारों के राशन कार्ड रद्द करते देखना चौंकाने वाला है।

    यह भी पढ़ें- J&K Weather News: कश्मीर में सबसे ठंडे 40 दिनों का चिल्ले कलां आज से, बर्फबारी के आसार; जम गई डल झील

    सरकार से तुरंत रोकने की अपील की

    एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने इस कार्रवाई और सरकार के घोषणापत्र में हर महीने मुफ्त आटा और चावल देने के वादे के बीच विरोधाभास की ओर इशारा किया। मुफ्ती ने आगे जम्मू-कश्मीर सरकार से इस आदेश को तुरंत रद्द करने की अपील की।

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक राशन कार्ड चार से पांच परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करता है और उन्हें रद्द करने से हजारों परिवार परेशान हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया ऐसा न करें क्योंकि एक ही राशन कार्ड पर एक परिवार के चार से पांच लोग आश्रित होते हैं।

    बता दें कि इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुओं वाले बयान पर काफी बवाल हुआ था। उनके बयान पर बीजेपी ने माफी की मांग की थी। उन्होंने हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था। कहा था कि यह हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है।  

    यह भी पढ़ें- आयकर विभाग ने कश्मीर से दुबई तक फैले हवाला नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 800 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा