India-Pakistan बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने तैनात किए तोपखाने और टैंक; भारतीय सेना भी पूरी तरह अलर्ट
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के बाद अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी है जिससे तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना रात में गोलीबारी करती है और घुसपैठ की कोशिश कर रही है। सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं और घुसपैठरोधी तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने सैन्य तनाव को और बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के बाद अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अग्रिम भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी शुरु कर दी है। भारतीय सेना और सीमा सुरक्षाबल के जवान भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
अलबत्ता, पाकिस्तानी सैनिक दिन के उजाले में पूरी तरह शांत बैठ रहे हैं और रात गहराने के साथ ही गोलीबारी शुरु करते हैं। पाकिस्तानी सेना ने अपनी कई अग्रिम चौकियों के ऊपर लगे अपने झंडे भी हटाए हैं और अग्रिम इलाकों में तोपखाने और टैंकों की तैनाती भी शुरु कर दी है।
6 दिनों से रुक-रुककर हो रही है गोलीबारी
पाकिस्तानी गोलीबारी के पैटर्न के आधार पर संबधित सुरक्षाधिकारियों को मानना है कि इसके पीछे पाकिस्तानी सेना के दो मकसद हैं, एक गोलीबारी कर सैन्य तनाव को बढ़ाना और दूसरा गोलीबारी की आड़ में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ का सुनिश्चित बनाना।
गोलीबारी से प्रभावित इलाकों में ही नहीं उनके आस पास के इलाकों में भी सुरक्षाबलों द्वारा नियमित रूप से तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। घुसपैठरोधी तंत्र की भी लगातार समीक्षा कर उसमें आवश्यकतानुसार सुधार किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि बैसरन पहलगाम नरसंहार के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कूटनीतिक कदमों से हताश पाकिस्तान ने गत सप्ताह एलओसी पर जंगबंदी का उल्लंघन कर दिया। बीते छह दिनों से दोनों तरफ से एक दूसरे के ठिकानों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि को गोलीबारी का दायरा बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी गोलीबारी की है। पहले यह गोलीबारी सिर्फ पुंछ, बारामुला, कुपवाड़ा और बांडीपोर में नियंत्रण रेखा तक सीमित थी।
मंगलवार-बुधवार की रात को पाकस्तानी सैनिकों ने राजौरी में एलओसी पर सुंदरबनी व नौशहरा में, पुंछ के मेंढर, कश्मीर घाटी में बारामुला के अंतर्गत रामपुर उड़ी में, कुपवाड़ा में टीएमजी व टंगडार में और जम्मू के निकट परगवाल में अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों तरफ से आज सुबह तक रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। पाकिस्तानी सैनिकों की बंदूकों के शांत होने के बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार बंद कर दिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीती रात हुई गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें भारतीय सेना को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तानी सेना को पहुंचे नुकसान की भी तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
अग्रिम चौकियों से पाकिस्तान ने उतारे झंडे
इस बीच, एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी रेंजरों ने अपनी अग्रिम चौकियों से विशेषकर जोकि जम्मू में आरएसपुरा, रामगढ़ और अखनूर सेक्टर के सामने हैं, अपने ध्वज उतारे हैं।
पाकिस्तानी रेंजरों के अलावा पाकिस्तानी नागरिकों की दिन में आवाजाही भी अब कम देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम इलाकों में अपने तोपखाने और टैंकों को भी तैनात कर दिया है।
फील्ड कमांडरों को निर्देश- तत्काल दें मुंहतोड़ जवाब
पकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी किए जाने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम 24 अप्रैल से लगातार स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। गोलीबारी रात को ही हो रही है। इससे इस बात की आशंका है कि पाकिस्तानी सैनिक हमारे जवानों का ध्यान बंटा, आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ को सुनिश्चित बना रहे हैं।
इसे देखते हुए अग्रिम इलाकों में घुसपैठरोधी तंत्र को मजबूत बनाया गया है। घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी का मतलब है कि पाकिस्तानी सेना अब तनाव को और बढ़ाते हुए जंग की स्थिति पैदा करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सभी फील्ड कमांडरों को निर्देश है कि वह अपने कार्याधिकार में दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का तत्काल मुहंतोड जवाब दें। हमारे सुरक्षाबल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- 'सरकार कहे तो दुश्मन को चीर-फाड़कर वापस आ जाएं', हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस का एक्शन, बांदीपोरा से लश्कर के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।