पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस का एक्शन, बांदीपोरा से लश्कर के तीन ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
बांदीपोरा में पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। सोपोर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी इम्तियाज अहमद कांडू की संपत्ति जब्त की गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मंगलवार की रात को लश्कर ए तैयबा के तीन आेवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार कर लिए। उनके पास हथियार व अन्य साजो सामान भी मिला है।
इस बीच, सोपोर में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदिन के कुख्यात आतंकी इम्तियाज अहमद कांडू की एक दुकान और एक कमरा कुर्क कर लिया। बांदीपोरा से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर अजस में शाहगुंड नर्सरी के पास नाका लगाया था। नाका पार्टी ने वहां से गुजर रहे तीन संदिग्ध तत्वों को पकड़ा। यह तीनों खुसपोरा से शाहगुंड की तरफ आ रहे थे।
एसाल्ट राइफल और ग्रेनेड भी बरामद
नाका देखकर यह तीनों अपना रास्ता बदलकर भागने लगे थे,लेकिन नाके पर तैनात जवानों ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया। इनकी पहचान शहजार अहमद ,दानिश अहमद पर्रे और अत्तहर इकबाल के रूप में हुई है। यह तीनों हाजिन के रहने वाले हैं।इनके पास से दो चाइनीज ग्रेनेड, एसाल्ट राइफल की एक मैगजीन व 17 कारतूस व अन्य साजो सामान मिला है।
इस बीच, सोपोर से मिली एक जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुख्यात आतंकी इम्तियाज अहमद कांडू की करालटेंग सोपोर में 156 वर्ग फुट में बनी एक दुकान और उसके साथ बना एक कमरा कुर्क कर लिया है।
22 अप्रैल को हुआ पहलगाम आतंकी हमला
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।