Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत की सख्ती से बौखलाया पाक, LoC पर लगातार कर रहा गोलीबारी; बांदीपोरा एनकाउंटर में दो जवान घायल

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 10:02 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत के फैसलों से बौखलाया पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन (Firing at LoC) कर रहा है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उधर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले भी बढ़ गए हैं। बांदीपुरा में मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल हुए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान LoC पर लगातार कर रहा गोलीबारी (जागरण एजेंसी फोटो)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भारत ने जो फैसले लिए हैं। उसे लेकर पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। गुरुवार देर रात से ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों की ओर से गोलीबारी हुई। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जब से पाकिस्तान के विरुद्ध फैसले लिए गए हैं, तब से जम्मू-कश्मीर में हमले और बढ़ गए हैं। बीते गुरुवार उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं गुरुवार देर रात से ही बांदीपुरा में गोलीबारी जारी है।शुक्रवार सुबह तक खबर है कि इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं।

    उधर, पुलवामा के त्राल में आतंकी की तलाश में गए जवानों पर हमला करने की कोशिश की गई। जैसे ही जवान घर में घुसे उन्हें आईईडी नजर आया। सैनिकों के जवान तुरंत बाहर निकल गए। जिसके कुछ ही क्षण बाद धमाका हुआ।

    बांदीपोरा में एनकाउंटर 

    वहीं, दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर है कि इसमें दो जवान घायल हुए हैं।

    अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

    LoC पर गोलीबारी

    इसी बीच गुरुवार देर रात से ही पाकिस्तान सैनिक सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना पर अटैक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। हालांकि इसमें किसी के हताह होने की सूचना नहीं है।

    उधर, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी के पुलवामा के त्राल में मौजूद घर में सेना का एक ग्रुप तलाशी करने गया था। इसी दौरान जवानों ने वहां एक आईडी और कुछ अन्य विस्फोटक को देखा। उसी समय समय सुरक्षाबल बाहर निकले ताकि बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त विस्फोटक को अपने कब्जे में ले सकें।

    लेकिन जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम बाहर निकली अचानक धमाका हो गया। आसिफ शेख गत दिनों बैसरन पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकियों में एक है।

    यह भी पढ़ें- सेना के खिलाफ नई चाल! पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की तलाश में गए जवान बाल-बाल बचे; घर में घुसते ही हुआ ब्लास्ट