Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIDEO: पहलगाम हमले का बदला शुरू, साजिश में शामिल आसिफ के घर चला बुलडोजर, आतंकी आदिल के मकान में IED विस्फोट

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 12:04 PM (IST)

    Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन के घर आज सुरक्षाबलों की एक टीम पहुंची। जहां उन्हें कुछ विस्फोटक सामग्री नजर आई। टीम जैसे ही बाहर निकली। अचानक एक तेज धमाका हुआ। जिससे आतंकी आदिल का घर तबाह हो गया। वहीं त्राल में भी आतंकी आसिफ के घर पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    पहलगाम हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन (जागरण फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना के जवान एक्शन मोड में है। शुक्रवार को जवानों ने आतंकी हमले में शामिल दो लोगों के घर तबाह कर दिए। इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के घर जम्मू-कश्मीर में नष्ट कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल लश्कर के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों के अंदर तलाशी ले रहे थे, तभी एक घर के अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया। 

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक के गुरी गांव का निवासी आदिल थोकर पर पहलगाम हमले में शामिल था। इन आतंकियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है और अनंतनाग पुलिस ने उनके बारे में किसी भी विशेष जानकारी के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। 

    आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने कथित तौर पर पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वहीं, पुलवामा जिले के त्राल का निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है। वहीं, आसिफ शेख का घर बुलडोजर द्वारा तबाह किया गया है।

    यहां देखें वीडियो...

    IED में हुआ ब्लास्ट

    दअसल, तलाशी के दौरान जवानों ने वहां एक आईडी और कुछ अन्य विस्फोटक को देखा। उसी समय सुरक्षाबल बाहर निकले ताकि बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त विस्फोटक को अपने कब्जे में ले सकें।

    लेकिन जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम बाहर निकली अचानक धमाका हो गया। आसिफ शेख गत दिनों बैसरन पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकियों में एक है।

    हमले में 26 पर्यटकों की मौत

    बता दें कि कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। यह हमला देश के लिए बड़ा आघात था। अटैक के बाद 24 अप्रैल को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (एनएससी) की बैठक बुलाई गई इस मीटिंग में पाकिस्तान के विरुद्ध पांच फैसले लिए गए थे। 

    इन फैसलों में सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद, अटारी-वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद, पाकिस्तानी उच्चायोग पर कार्रवाई और पाकिस्तान में भारतीय दूतावास कर्मचारियों की संख्या कम की गई है।

    यह भी पढ़ें- भारत की सख्ती से बौखलाया पाक, LoC पर लगातार कर रहा गोलीबारी; बांदीपोरा एनकाउंटर में दो जवान घायल