Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: 'तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना...', पहलगाम आतंकी हमले की चश्मदीद महिला चीखते हुए बोलीं

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:12 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चश्मदीद पल्लवी ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति को आतंकियों ने गोली मार दी और वह उनके सामने ही ढेर हो गए। पल्लवी ने कहा कि आतंकियों ने उन्हें छोड़ दिया और कहा कि जाकर मोदी को बता देना। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    Pahalgam Attack की चश्मदीद महिला ने बताई आपबीती

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पल्लवी को यकीन नहीं आ रहा है कि उसके साथ जो हुआ वह भयानक सपना है या फिर वास्तविकता। सुरक्षाकर्मियों के बीच बैठी पल्लवी बार बार अपने बेटे को गले लगाते हुए कह रही थी कि हमें नहीं पता था कि यह सैर हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देगी। गोलियां चलाने वाले ने कहा कि जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्लवी अपने पति मंजुनाथ और बेटे के साथ कुछ दिन पहले ही कर्नाटक के शिवमोगा से कश्मीर में छुट्टियां मनाने आयी थी। उसने बताया कि वह आज सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे। 

    पल्लवी ने कहा कि दोपहर का लगभग डेढ़ बजा होगा। हम आराम से घूम रहे थे। अचानक वहां गोलियां चली और मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। मैंने उसे अपनी आंखों के सामने मरते देखा। मैं कुछ नहीं कर पाई। मुझे अभी लग रहा है कि जैसे मैं कोई बुरा सपना देख रही हूं।

    'काश यह सपना ही हो, लेकिन यह सपना नहीं है'

    पल्लवी ने कहा कि गोलियां बरसा रहे आतंकियों से, जिनकी संख्या चार के करीब थी। पल्लवी ने आगे कहा कि अब मैं यहां क्या करुंगी, मुझे तो आपने जीते जी मार दिया है, मुझे भी मार दो। एक हमलावर ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना।

    उसने कहा कि वहां चारों तरफ लोग जख्मी हालात में पड़े थे,उनमें से कई मेरे पति की तरह निर्जीव हो चुके थे। वहां कुछ स्थानीय लोगों ने मेरी मदद की और मुझे बचाया। मेरे पति का शव वहीं पर पड़ा है, उसे कोई नीचे लाए, हमारे घर पहुंचाए। वहां से मेरे पति की बॉडी लाने के लए हेलीकॉप्टर की जरूरत है।

    ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: सेना की वर्दी पहनकर आए... पहलगाम में एक-एक कर पर्यटकों को बनाया निशाना, 2006 के बाद सबसे बड़ा हमला

    हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

    जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम आतंकी हमले से उपजे हालात में पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक पर्यटकों की मदद के लिए एक हैल्प डेस्क शुरू कर दी है। यह 24 घंटे बहाल रहेगी। जिला एसएसपी अनंतनाग के अनुसार, हैल्पडेस्क के टेलीफोन नंबर- 9596777669,

    01932225870 हैं। इनके अलावा एक व्हाट्सएप नंबर: 9419051940 है। इन नंबरों पर पर्यटक संपर्क कर, आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।