Move to Jagran APP

Jammu News: उमर को भाजपा की विचारधारा से नहीं बल्कि उपेक्षा पर एतराज, सज्जाद लोन ने NC पर बोला हमला

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने उमर अब्दुल्ला पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है। वो बीजेपी के समर्थक और सहयोगी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उमर इस समय भाजपा को कश्मीरियों का सबसे बड़ा दुश्मन और अपने विरोधियों को भाजपा का एजेंट बताने से नहीं चूकते

By naveen sharma Edited By: Deepak Saxena Published: Tue, 16 Apr 2024 03:14 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:14 PM (IST)
सज्जाद लोन ने NC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर बोला हमला।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने सोमवार को एक बार फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि नेकां या उसके नेता उमर अब्दुल्ला की विचारधारा भाजपा से मेल नहीं खाती। वह तो भाजपा के समर्थक और सहयोगी हैं।

loksabha election banner

बीजेपी उमर को नहीं डाल रही घास- सज्जाद लोन

उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा नेतृत्व उन्हें घास नहीं डाल रहा है, इसलिए वह भाजपा के खिलाफ बोलते हैं। उमर बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट पर नेकां के उम्मीदवार हैं। लोन भी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से इसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सज्जाद लोन ने कुपवाड़ा में विभिन्न जनसभाओं में कहा कि उमर इस समय भाजपा को कश्मीरियों का सबसे बड़ा दुश्मन और अपने विरोधियों को भाजपा का एजेंट बताने से नहीं चूकते।

उमर अब्दुल्ला खुद बीजेपी के साथी- सज्जाद लोन

जबकि असलियत तो यह है कि वह खुद भाजपा के साथी हैं। उन्होंने कहा कि क्या केंद्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आतंरिक स्वायतत्ता का प्रस्ताव नहीं ठुकराया था? क्या वाजपेयी ने नहीं कहा था कि अगर उनके पास संसद में बहुमत होता तो वह अनुच्छेद 370 को समाप्त कर देते?

लंबे समय से सत्तासीन दलों ने फैलाया भ्रष्टाचार- सज्जाद लोन

सज्जाद लोन ने कहा कि उमर अब्दुल्ला को विचारधारा के आधार पर भाजपा से कोई परेशानी नहीं है। वह चाहते हैं कि वाजपेयी के शासनकाल में भाजपा ने उन्हें जो प्राथमिकता दी, सुविधाएं दीं, वह उन्हें अब भी मिलें, भाजपा नेतृत्व उन्हें अपने साथ बैठाए।

उन्होंने नेकां का नाम लिए बगैर कहा कि जम्मू कश्मीर में जो दल लंबे समय तक सत्तासीन रहे हैं, उन्होंने यहां जो भ्रष्टाचार फैलाया, यहां लोगों की समस्याओं की उपेक्षा की, उससे कश्मीर में हालात बिगड़े। उन्होंने लोगों को यहां सिर्फ तकलीफें पहुंचाई और अब आम कश्मीरी उनका हिसाब लेने को तैयार है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Politics: चिनाब क्षेत्र में आतंक नहीं, शांति व सुरक्षा के लिए होगा मतदान; लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव डूबने से छह लोगों की मौत; दस को बचाया तो तीन अभी भी लापता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.