Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव डूबने से छह लोगों की मौत; दस को बचाया तो तीन अभी भी लापता

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 01:32 PM (IST)

    Jammu Kashmir News आज श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोगों को बचाया गया है। यह हादसा श्रीनगर के गंडाबल-बटवारा इलाके में हुआ है। नाव में स्कूली बच्चे और मजदूर समेत 19 लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल के पास ही मौजूद पुलिस के एक दस्ते ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा (Jhelum River Rescue)

    पीटीआई, कश्मीर। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोगों को बचाया गया है। वहीं तीन अभी भी लापता है। यह दर्दनाक हादसा श्रीनगर के गंडाबल-बटवारा इलाके में हुआ है। नाव में कुछ श्रमिक और स्कूली छात्र सवार थे। दुर्घटनास्थल के पास मौजूद पुलिस के एक दस्ते ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिनटेंडेट डॉ मुजफ्फर जरगर ने बताया कि अस्पताल में लाए गए सात लोगों में से छह की मृत्यु हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं दस लोगों को रेस्क्यू किया गया है। तीन लोग अभी भी लापता है

    मृतकों की पहचान

    वहीं नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वालों की पहचान शब्बीर अहमद (26), 32 और 18 वर्षीय दो महिलाएं व गुलजार अहमद (41) के रूप में हुई, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में मृत घोषित कर दिया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर का पता चलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है। 

     फारूख अब्दुल्ला का ये रहा रिएक्शन

    श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट जाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि उन खानदानों पर क्या असर होगा जिनके बच्चे इस कश्ती में सवार थे।

    मैं सरकार से सवाल करूंगा कि जो पुल वहां बन रहा था उसे आज तक पूरा क्यों नहीं किया गया...आज उन्हें होश आना चाहिए कि कितनी जिन्दगी उन्होंने खत्म कर दी हैं। सरकार अब दौड़ेगी पर उसका फायदा क्या है?...इसकी जांच होनी चाहिए.."

    महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

    जम्मू-कश्मीर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे वास्तव में दुख है कि (श्रीनगर में झेलम नदी में) एक नाव पलट गई...आपने सुना होगा कि कुछ दिन पहले शोपियां में एक पर्यटक गाइड को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी यह वाकई दुखद है।

    कई दिनों से है बारिश-बर्फबारी  का दौर

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यही कारण है कि नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर से सीधा जोड़ने वाले मुगल रोड पर फिर हिमपात हुआ। जिसके चलते ट्रैफिक बंद कर दिया गया।

    वहीं, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया है। जहां एक ओर ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से लोग परेशान हैं, वहीं वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण नदी उफान पर है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

    फिर जारी हुआ अलर्ट

    दरअसल, इस दौरान उत्तर भारत में  पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 अप्रैल से घाटी में फिर मौसम बदलने जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों की समस्या और बढ़ सकती है। 

    यह भी पढ़ें- क्या है अंडे का फंडा? कश्मीर में मस्जिद निर्माण के लिए बुजुर्ग ने दान किया अंडा, दो लाख में हुआ नीलाम

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather Today: मौसम बदलने से किसानों को सता रहा गेहूं के काले होने का डर, हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई बैचेनी