Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर कैबिनेट में विस्तार की तैयारी, ये चार नए चेहरे होंगे शामिल; एक मंत्री का बदलना तय

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:24 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी कैबिनेट (Cabinet expansion Jammu Kashmir) का विस्तार कर सकते हैं जिसमें चार नए चेहरे शामिल होने की संभावना है। इनमें तनवीर सादिक बशीर वीरी परिजादा फारूक शाह शामिल हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के डॉ. फारूक अब्दुल्ला और चौधरी मोहम्मद रमजान को राज्यसभा भेजे जाने पर सहमति बनी है।

    Hero Image
    उमर कैबिनेट में शामिल होंगे चार नए चेहरे (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir Cabinet: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी कैबिनेट में विस्तार कर सकते हैं। परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर अगले एक पखवाड़े के दौरान उनके मंत्रिमंडल में चार नए चेहरे शामिल होंगे।

    मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री को बदला जाएगा। वहीं, नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान को राज्यसभा में भेजने पर भी पार्टी में सहमति हो चुकी है।

    नेशनल कॉन्फ्रेंस (Cabinet expansion Jammu Kashmir) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नए चेहरों में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और मुख्यमंत्री उमर के करीबी सहयोगी तनवीर सादिक को मंत्रिमंडल में श्रीनगर का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है, जबकि पूर्व आइएएस अधिकारी और टंगमर्ग के विधायक पीरजादा फारूक शाह का उत्तरी कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीरजादा फारूक शाह को मंत्री बनाए जाने के बाद पर्यटन और आरएंडबी विभाग का कार्यभार सौंपा जा सकता है। वहीं, दक्षिण कश्मीर से बिजबिहाड़ा के विधायक डॉ. बशीर वीरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

    बशीर वीरी ने इल्तिजा मुफ्ती को हराया था

    उन्होंने विधानसभा चुनाव में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हराया था। उन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग दिए जाने की संभावना है, जिससे सकीना इट्टू को इस प्रभार से मुक्त किया जा सकेगा।

    इसी तरह सांसद और प्रभावशाली गुज्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद के बेटे और कंगन विधायक मियां मेहर अली को भी पार्टी के गुज्जर वोट बैंक का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।

    लोलाब से विधायक और तीन बार विधायक रहे कैसर जमशीद लोन के नाम की भी चर्चा है, हालांकि मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर सोगामी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का तथाकथित तौर पर विरोध करते हैं।

    शम्मी के नाम पर भी चर्चा

    पार्टी ने अपने अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मंत्री चौधरी मुहम्मद रमजान को राज्यसभा के लिए मैदान में उतारने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस को तीसरी संभावित राज्यसभा सीट के लिए समर्थन दिया है।

    पार्टी कोषाध्यक्ष और मुख्यमंत्री उमर के करीबी दोस्त शम्मी ओबेराय के नाम पर भी राज्यसभा नामांकन के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

    फारूक अब्दुल्ला की भी सहमति

    पार्टी सूत्रों के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला ने कथित तौर पर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले संभावित चेहरों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

    हालांकि कांग्रेस ने राज्य का दर्जा बहाल होने तक मंत्रिमंडल में शामिल होने की अपनी अनिच्छा बार-बार दोहराई है, लेकिन जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल से कांग्रेस को अंतिम रूप से बाहर करने को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति नेशनल कान्फ्रेंस का एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है। मौजूदा समय में मंत्रिमंडल में उमर समेत छह मंत्री हैं।